YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट

भारत सलमान की अब तक की सबसे बेकार फिल्म : कमाल खान - पूछा कब मिलेगा कैटरीना को नेशनल अवार्ड?

भारत सलमान की अब तक की सबसे बेकार फिल्म : कमाल खान - पूछा कब मिलेगा कैटरीना को नेशनल अवार्ड?

 सलमान खान की फिल्म भारत रिलीज हो गई है। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। आलोचकों ने भी फिल्म को अच्छे रिव्यू दिए। लेकिन अभिनेता कमाल राशिद खान ने इसे सलमान खान के करियर की सबसे बेकार फिल्म बताया है। इसी के साथ उन्होंने सलमान खान और कटरीना कैफ का मजाक भी उड़ाया है। केआरके ने सलमान खान और कटरीना कैफ का मजाक उड़ाते हुए एक ट्वीट किया, "सलमान खान ने कहा था कि कटरीना कैफ को फिल्म भारत के लिए नेशनल अवॉर्ड मिलना चाहिए और हम इस बात से सहमत हैं। अगर सलमान खान ज्यूरी मेंबर होंगे तो ऐसा जरूर होगा। और उस दिन सभी नेशनल अवॉर्ड विनर्स को अपने अवॉर्ड वापस लौटा देने चाहिए।" भारत के बार में केआरके ने लिखा फाइनली, टॉर्चर खत्म हो गया। यह इस दशक की सबसे बेकार फिल्म में से एक है। जीरो, ठग्स ऑफ हिंदोस्तान, ट्यूबलाइट और रेस इससे लाख गुना अच्छी फिल्में हैं।" ट्यूबलाइट के बाद एक बार फिर सलमान खान ने मार खाने की गलती की है, मारने की बजाए। केआरके ने फिल्म को 2 स्टार दिए। केआरके ने फिल्म के फर्स्ट डे की कमाई के अनुमान को लेकर भी ट्वीट किया। सलमान खान की फिल्म भारत रिलीज हो गई है। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। आलोचकों ने भी फिल्म को अच्छे रिव्यू दिए। लेकिन अभिनेता कमाल राशिद खान ने इसे सलमान खान के करियर की सबसे बेकार फिल्म बताया है। इसी के साथ उन्होंने सलमान खान और कटरीना कैफ का मजाक भी उड़ाया है। केआरके ने सलमान खान और कटरीना कैफ का मजाक उड़ाते हुए एक ट्वीट किया, "सलमान खान ने कहा था कि कटरीना कैफ को फिल्म भारत के लिए नेशनल अवॉर्ड मिलना चाहिए और हम इस बात से सहमत हैं। अगर सलमान खान ज्यूरी मेंबर होंगे तो ऐसा जरूर होगा। और उस दिन सभी नेशनल अवॉर्ड विनर्स को अपने अवॉर्ड वापस लौटा देने चाहिए।" भारत के बार में केआरके ने लिखा फाइनली, टॉर्चर खत्म हो गया। यह इस दशक की सबसे बेकार फिल्म में से एक है। जीरो, ठग्स ऑफ हिंदोस्तान, ट्यूबलाइट और रेस इससे लाख गुना अच्छी फिल्में हैं।" ट्यूबलाइट के बाद एक बार फिर सलमान खान ने मार खाने की गलती की है, मारने की बजाए। केआरके ने फिल्म को 2 स्टार दिए। केआरके ने फिल्म के फर्स्ट डे की कमाई के अनुमान को लेकर भी ट्वीट किया।

Related Posts