नई दिल्ली । दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) ने मानसून के दौरान मच्छरों का प्रजनन रोकने में कथित रूप से असफल होने को लेकर 20 डीटीसी बस डिपो को कानूनी नोटिस जारी किया है। नगर निकाय ने इसकी जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि एसडीएमसी के अधिकार क्षेत्र में स्थित दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) बस डिपो में मच्छरों के प्रजनन और नियंत्रण उपायों की जांच के लिए एसडीएमसी के जन स्वास्थ्य विभाग के द्वारा चलाए विशेष अभियान के दौरान कार्रवाई की गई। नगर निकाय ने कहा, विभाग ने अभियान के दौरान,एसडीएमसी के अधिकार क्षेत्र में आने वाले 38 बस डिपो में से 23 में मच्छरों का प्रजनन पाया। मच्छरों के प्रजनन का कारण बेकार पड़ी वस्तुओं, टायर, गुलदस्तों, खाली कूलर आदि में बारिश का पानी जमा होना था।बयान में कहा गया है,मच्छरों के प्रजनन की पुष्टि होने के बाद विभाग ने 20 डिपों को कानूनी नोटिस भेजकर चालान जारी करके (डिपो की) देखभाल करने वालों / प्रबंधकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की है।'' जिन डिपो में मच्छरों का प्रजनन पाया गया हैं, उसमें द्वारका का सेक्टर-2, सेक्टर-22, सेक्टर-सी में डीटीसी क्लस्टर बस डिपो; सुखदेव विहार, खानपुर, वसंत विहार, दिचौ कलां आदि डिपो शामिल हैं।
रीजनल नार्थ
डीटीसी के 20 डिपो को नोटिस, मच्छरों का प्रजनन रोकने में रहे असफल