नई दिल्ली । अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद काबुल एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी का माहौल बना है। दुनिया के तमाम देश अपने नागरिकों को निकालने की जद्दोजहद में जुटे हैं। इसी क्रम में ब्रिटिश फिलिस्तीनी पत्रकार ने कहा है कि इजरायलियों को पता है कि एक दिन काबुल एयर पोर्ट जैसी हालत तेल अवीव स्थित बेन गुरियन एयर पोर्ट की भी होने वाली है। पत्रकार अब्देल बारी अतवान ने कहा कि इजरायल जानता है कि काबुल हवाई अड्डे का नजारा बेन गुरियन हवाई अड्डे पर दोहाराया जाएगा। फिलिस्तीनी पत्रकार ने कहा कि इजरायली तब देखना होगा कि बेन गुरियन हवाई अड्डे से कोई विमान उड़ान नहीं भरेगा और उन्हें भूमध्य सागर में भागने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।
1995 में, पीएलओ नेता यासिर अराफात ने उनसे वादा किया था कि वह दिन देखने को मिलेगा जब इजरायली फिलिस्तीन से भाग जाएंगे जैसे चूहे डूबते जहाज से भाग जाते हैं आज, मुझे विश्वास है कि यह भविष्यवाणी सच होगी।इजरायल आज भ्रम की स्थिति में है, दहशत की स्थिति में है।वे अच्छी तरह से जानते हैं कि काबुल हवाई अड्डे पर जो हुआ वह बेन गुरियन हवाई अड्डे पर होगा।उनके (इजरायलियों के) पास समुद्र से भागने के अलावा और कोई दूसरा रास्ता नहीं होगा।
अतवान ने कहा,जुलाई 1995 में, मैं ट्यूनीशिया में यासर अराफ़ात से मिला था।अराफात ने मुझे बाहर टहलने की पेशकश की। रात का समय था, लगभग 1 बजे,इसकारण हम टहलने के लिए निकले और उन्होंने मुझसे कहा,अल्लाह का शुक्र होगा, जब आप इजरायलियों को फिलिस्तीन से भागते हुए देखगें, जैसे चूहे डूबते हुए समुद्री जहाज से भागते हैं। अराफात ने मुझसे कहा कि तुम्हें यह अपने समय में देखने को मिलेगा।मैं उस दिन को देखने के लिए जीवित नहीं रहूंगा, लेकिन तुम मुझसे बहुत छोटे हो, और तुम्हें यह देखने को मिलेगा।
वर्ल्ड
ब्रिटिश फिलिस्तीनी पत्रकार ने कहा, यासर अराफात की भविष्यवाणी सच होती दिख रही इजरायालियों को भी इसतरह की भागना होगा