नई दिल्ली। थाईलैंड की संसद के सदस्य ने प्रधानमंत्री प्रयुत चानो-चा को चुनौती दी है कि उनसे थाईलैंड के पारंपरिक मार्शल आर्ट्स मुए थाई में दो-दो हाथ करें। 40 साल के एमपी मोंग्कोलकिट सुकसिनथारानान का कहना है कि हारने पर वे अपने पद से इस्तीफा दे देंगे और जीत गए तो प्रधानमंत्री को उनकी तीन मांगें पूरी करनी होंगी। मोंग्कोलकिट ने अपनी फेसबुक पोस्ट में यह घोषणा की थी। वे पिछले एक हफ्ते से इस फाइट का प्रचार कर रहे हैं। इसके अलावा वह सोशल मीडिया पर मुरे थाई जिम में ट्रेनिंग करते हुए भी अपनी तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करते रहते हैं। इससे पहले भी वह अपने बयान की वजह से विवाद में आ गए थे।
जब उन्होंने कहा था कि जुएबाजी, सेक्स वर्क और सेक्स टॉयज को थाईलैंड में लीगल कर देना चाहिए।
वह सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहते हैं। वह कोरोना के हालात पर सनग्लासेस पहन कर ऑनलाइन चर्चा करते भी नजर आते रहे हैं। उनका अप्रोच थाईलैंड की संसद के पारंपरिक सदस्यों से काफी अलग हैं और वह अपने देश के युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हैं। दरअसल, कोरोना के बढ़ते मामलों से थाईलैंड के प्रधानमंत्री की मुश्किलें बढ़ गई हैं। इसके अलावा थाईलैंड में चीन की वैक्सीन सिनोवैक पर भी काफी भरोसा जताया जा रहा है।
सिनोवैक के चलते थाईलैंड में वैक्सीन वितरण प्रक्रिया काफी सुस्त रफ्तार से आगे बढ़ रही है। इसकी वजह से प्रशासन पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। मोंग्कोलकिट का कहना है कि वे पीएम के साथ फाइट करना चाहते हैं और अगर वे थाईलैंड के प्रधानमंत्री के साथ फाइट में जीत जाते हैं तो उन्होंने प्रशासन से तीन चीजों की मांग की है। वे चाहते हैं कि सरकार थाईलैंड के लोगों के लिए मॉर्डेना और फाइजर जैसी वैक्सीन को मंगाने की व्यवस्था करे।
उन्होंने आगे कहा इसके अलावा उन लोगों को आर्थिक रूप से मदद करें जिनके परिवार में कोरोना के चलते मौत हुई है और कोरोना से ठीक हुए मरीजों के लिए भी डोनेशन्स का इंतजाम करने की व्यवस्था कराई जाए। मोंग्कोलकिट ने कहा कि मेरे दिमाग में यह आइडिया नहीं था। मैंने बस अपने देश के बुरे हालात को देखा था और फिर यह निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि मेरी पर्सनल स्तर पर पीएम प्रयुट से कोई दुश्मनी नहीं है, लेकिन ये जिम्मेदारी की बात है।
उन्होंने कहा कि मुझे लोगों के लिए कुछ न कुछ तो करना ही होगा। मेरी और पीएम की लंबाई एक जैसी है। हमारा वजन कैटेगिरी भी एक ही है। लेकिन चूंकि प्रधानमंत्री मुझसे 27 साल बड़े हैं उस लिए वह इस फाइट में केवल अपना सीधा हाथ ही इस्तेमाल करेंगे। उन्होंने कहा कि इस फाइट में तीन-तीन मिनट के सिर्फ तीन राउंड्स होंगे। जबकि पार्टी के नेता पलंग प्रचारथ ने कहा कि मोंग्कोलकिट गैर-कानूनी बात कर रहे हैं। यह दिखाता है कि उन्हें कानून की परवाह नहीं है और वह पीएम को सीधे-सीधे धमकी दे रहे हैं। मोंग्कोलकिट ने इस पर रिएक्ट करते हुए कहा कि ऐसा करके वह कोई कानून नहीं तोड़ रहे हैं, बल्कि ये तो मर्दों की आपस की बात है।
वर्ल्ड
मुए थाई में दो-दो हाथ करें पीएम चानो-चा, हारा तो दे दूंगा इस्तीफा, जीता तो पूरे करने होंगे तीन वादे -थाईलैंड के प्रधानमंत्री प्रयुत चानो-चा को सांसद ने दी चुनौती