
यह तो सभी जानते हैं कि एकता कपूर इस साल के शुरु में ही सरोगेसी से मां बनी हैं। वैसे यह भी हकीकत है कि 43 वर्षीय एकता पिछले कई साल से मां बनने की कोशिश करती रही हैं, लेकिन कुछ दिक्कतों के चलते जब वो मॉं नहीं बन पाईं तो उन्होंने डॉक्टरों की सलाह के बाद सरोगेसी मदर का फैसला लिया। इसकी जानकारी भी खुद एकता ने सोशल मीडिया में दी और उन्होंने बेटे का नाम पिता के नाम पर रवि रखा। यह सब तो ठीक है, लेकिन अन्य सेलेब्स की तरह एकता ने कभी भी अपने बच्चे की तस्वीर शेयर नहीं की है। यह अलग बात है कि सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली एकता हमेशा से ही अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करती रही हैं, लेकिन जब बच्चे की बारी आती है तो वो इससे वो हाथ खींच लेती हैं। इसलिए उनके इंस्टाग्राम में तो पूरा परिवार नजर आ जाता है लेकिन बेटा नहीं। इस राज से पर्दा उठाने का काम एकता के भाई तुषार कपूर ने किया। खास बात यह है कि खुद तुषार भी सरोगेसी के जरिए बेटे के पिता बने हैं, जिसका नाम लक्ष्य है और उसकी उम्र इस समय करीब 3 साल है। यहां एक बातचीत के दौरान तुषार बताते हैं कि परिवार नहीं चाहता कि न्यूबॉर्न बेबी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की जाएं। बकौल तुषार, 'जब बच्चा छोटा हो तो उसकी तस्वीरें शेयर नहीं की जानी चाहिए।' इसलिए अब जब तक एकता का बेटा रवि एक साल का नहीं हो जाता तब तक उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर नजर नहीं आएंगी। गौरतलब है कि एकता बेटे का खास ख्याल रखने के लिए ही अपने ऑफिस में क्रेच खोल चुकी हैं।