YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

हिमाचल में भारी बारिश से कई स्थानों पर भू स्खलन, खरोट-सरकाघाट रोड बंद  -बड़े बड़े बोल्डर सड़क पर आ गिरे, फिलहाल यहां से पैदल चलना भी हुआ मुश्किल 

हिमाचल में भारी बारिश से कई स्थानों पर भू स्खलन, खरोट-सरकाघाट रोड बंद  -बड़े बड़े बोल्डर सड़क पर आ गिरे, फिलहाल यहां से पैदल चलना भी हुआ मुश्किल 


शिमला। हिमाचल प्रदेश में मानसून पूरे शवाब पर है। आलम यह है कि आधी रात से बुधवार तक भारी बारिश हो रही है। कई जगह भूस्खलन हुआ है। मंडी जिले में खरोट-सरकाघाट मार्ग बंद हो गया है। यहां बड़े बड़े बोल्डर सड़क पर आ गिरे हैं। फिलहाल यहां से पैदल चलना भी मुश्किल है। इससे पहले मंगलवार को भी प्रदेश भर में मौसम खराब रहा। दिन में रुक-रुक कर बारिश होती रही। 
हिमाचल प्रदेश में 30 अगस्त तक मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है। हालांकि, इस दौरान किसी तरह का अलर्ट नहीं है।
  मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार, 30 अगस्त तक प्रदेश के मैदानी, मध्य और उच्च पर्वतीय भागों में बारिश के आसार है। कांगड़ा में 26, धर्मशाला में 8, मंडी में 3, नाहन में 2 और हमीरपुर में 1.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई। शिमला में दिन भर बादल छाए रहे और हल्की बूंदाबांदी भी हुई। इससे पहले सोमवार रात को जोगिंद्रनगर में 32, मनाली में 17, चंबा में 7, ऊना में पांच, नाहन-नगरोटा सूरियां और बरठीं में 4 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई। सूबे में लगातार बारिश से मौसम ठंडा हो गया है। ऊना में अधिकतम तापमान 34.7, भुंतर में 32.8, बिलासपुर में 32, हमीरपुर-चंबा में 31.8, सुंदरनगर में 31.7, मंडी में 31.1, सोलन में 29.5, कांगड़ा में 28.6, धर्मशाला में 28.2, नाहन में 27.3, मनाली-केलांग में 26.6, कल्पा में 24.5, शिमला में 22.9 और डलहौजी में 20.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
 

Related Posts