ह्युंदै ने अपनी सब-काम्पैक्ट एसयूवी वेन्यू भारत में 15 मई को लांच की थी। भारत में इस कार को शानदार प्रतिसाद मिला हैं इसकारण पहले हफ्ते में कार की 17,000 बुकिंग्स हो गई। अबतक कंपनी 7,049 यूनिट्स डिलिवर कर चुकी है। यानी वेन्यू ने मारुति की ब्रेजा को छोड़कर सभी कॉम्पैक्ट एसयूवी को पछाड़ दिया है। लेकिन इसके बाद ब्रेजा अभी भी इस सेगमेंट में टॉप पर काबिज है। मई 2019 में इस कार की 8,781 यूनिट्स बिकीं। मई 2019 की सेल में महिंद्रा एक्सयूवी 300 की 5,113 यूनिट्स बिकीं। टाटा नेक्सन की 4,056 यूनिट्स बिकीं। फोर्ड इकोस्पोर्ट की 3,604 यूनिट्स और होंडा की डब्ल्यूआर-वी की सिर्फ 1,520 यूनिट्स ही बिकीं। ये सभी वेन्यू से पीछे हैं। इन आंकड़ों से पता चलता है कि वेन्यू की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है। इस सब कॉम्पैक्ट एसयूवी में कई दमदार फीचर मौजूद हैं। वेन्यू भारत की पहली एसयूवी है जिसमें स्प्लिट हेडलैंप डिजाइन दिया गया है। कार के डीएलआरएस में एलईडी का इस्तेमाल किया गया है।
वेन्यू की डिजाइन काफी बोल्ड है। साइड से यह क्रेटा जैसी दिखती है, लेकिन फ्रंट और रियर साइड से यह बिल्कुल अलग है। एसयूवी में केसकेडिंग ग्रिल, स्प्लिट हेडलैम्प्स, प्रोजेक्टर फॉग लैम्प्स, एलईडी टेललैम्प्स, 16-इंच डायमंड कट अलॉय वील्ज दिए गए हैं। साइड में ताकतवार कैरेक्टर लाइन इसके लुक को स्पोर्टी बनाते हैं। एसयूवी में प्रीमियम लेजर कट फिनिश डैशबोर्ड और फैब्रिक व लेदर फिनिश सीट्स हैं, जो कैबिन को प्रीमियम फील देते हैं। इसमें स्लाइडिंग फ्रंट आर्म रेस्ट और कप होल्डर के साथ रियर आर्म रेस्ट दिए गए हैं। वेन्यू का बूट स्पेस 350-लीटर का है। एसयूवी 10 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। ह्यूंदै वेन्यू तीन इंजन ऑप्शन में बाजार में उतारी गई है। एक 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन है, जो 82 बीएचपी का पावर और 114 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। दूसरा 1.4-लीटर डीजल इंजन है, जो 89 बीएचपी का पावर और 220 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। तीसरा 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है, जो 118 बीएचपी का पावर और 172 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है।
इकॉनमी
ह्युंदै वेन्यू का जलवा, एक्सयूवी 300 और इकोस्पोर्ट को पछाड़ा