लंदन । इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने हेडिंग्ले में खेले जा रहे तीसरे क्रिकेट टेस्ट मैच की पहली पारी में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को केवल सात रनों पर ही आउट कर दिया। विराट को एंडरसन की गेंद पर विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने कैच किया। इसी के साथ ही एंडरसन के नाम अब टेस्ट क्रिकेट में कुल 629 विकेट हो गए हैं। इसमें हेडिंग्ले टेस्ट की पहली पारी के तीन विकेट भी हैं। एंडरसन ने कोहली को टेस्ट क्रिकेट में सातवीं बार आउट किया है। इस प्रकार विराट को टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार शिकार बनाने वाले गेंदबाजों में अब वह नाथन लियोन के साथ शीर्ष पर पहुंच गए हैं। एंडरसन ने विराट के अलावा कई अन्य दिग्गज बल्लेबाजों को भी अपना शिकार बनाया है। इसमें महान बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर भी शामिल हैं।
एंडरसन ने भारतीय बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा बार चेतेश्वर पुजारा को 22 टेस्ट मैचों में 10 बार अपना शिकार बनाया है। वहीं सचिन को 14 टेस्ट में 9 बार आउट किया है। विराट को 23 टेस्ट में 7 बार एंडरसन ने पेवेलियन भेजा है। अजिंक्य रहाणे 18 मैचों में 7 बार एंडरसन का शिकार हुए हैं। पूर्व सलामी बल्लेबाज मुरली विजय को भी एंडरसन के सामने संघर्ष करना पड़ा था। विजय 10 टेस्ट मैचों में एंडरसन के सामने आए और 7 बार वह उनकी गेंद पर आउट हुए। पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 19 टेस्ट में छह बार और गौतम गंभीर 11 टेस्ट में इतनी ही बार एंडरसन का शिकार बने। इस प्रकारएंडरसन ने ज्यादातर मौकों पर भारतीय शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है।
स्पोर्ट्स
विराट के अलावा सचिन , पुजारा सहित कई भारतीय बल्लेबाजों को एंडरसन ने किया है परेशान