YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

ऋषभ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के फैसले का बचाव किया 

ऋषभ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के फैसले का बचाव किया 


लंदन। टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने मेजबाज इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के कप्तान विराट कोहली के फैसले को सही बताया है। इस मैच में भारतीय बल्लेबाज मेजबान गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाये ओर पूरी टीम पहली पारी में 78 रनों पर ही सिमट गयी। मेजबान टीम के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने मैदान के हालातों का लाभ उठाते हुए शुरुआती तीन विकेट जल्द गिरा दिये। इससे बने दबाव से भारतीय टीम अंत तक उबर नहीं पायी। केवल दो बल्लेबाज ही दो अंकों तक पहुंच पाये। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 105 गेंदों पर 19 रन बनाए जबकि उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने 54 गेंदों पर 18 रन बनाये। तीन बल्लेबाज तो खाता भी नही खोल सके। विकेटकीपर ऋषभ पंत 2 रन बनाकर आउट हुए। पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद ऋषभ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के कप्तानी के फैसले का समर्थन किया। 
उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज करने का फैसला गलत था। हम जो भी फैसला लेते हैं, वो एक टीम के रूप में लेते हैं। अगर हम एक बार ये फैसला कर चुके थे कि हमें पहले बल्लेबाजी करनी है तो उसके बाद हम इस फैसले का अंत तक समर्थन भी करते हैं। हां, हम बेहतर कर सकते थे लेकिन हम टॉस के बारे में सोचते नहीं रह सकते।'
उन्होंने कहा कि अब उनका लक्ष्य मेजबान टीम को जल्द आउट कर बड़ी बढ़त से रोकना होगा। 
साथ ही कहा कि यह खेल का ही हिस्सा है। बल्लेबाज के तौर पर प हर दिन अपना सौ फीसदी देना चाहते हैं पर हमेशा ही ऐसा नहीं होता। सुबह के समय विकेट थोड़ा नरम था। उन्होंने हमें अच्छी एरिया में गेंदबाजी की। हम इससे बेहतर कर सकते थे, हम इससे सीखते हुए आगे बढ़ेंगे। क्रिकेटर्स के रूप में हम इतना ही कर सकते हैं। आप अपनी गलतियों से सीखते हैं और सुधार करते हैं।' 

Related Posts