कोलंबो । श्रीलंका में कई पूर्व क्रिकेटर आर्थिक बदहाली के कारण अन्य काम कर अपने परिवार को पाल रहे हैं। इनमें से कुछ क्रिकेटर विदेशों में ड्राइवर तक बन गये हैं। 2011 श्रीलंकाई विश्व कप टीम के सदस्य और आईपीएल टीम में शामिल रहे एक ऐसे ही श्रीलंकाई क्रिकेटर हैं सूरज रणदीव। रणदीव आजकल ऑस्ट्रेलिया में रहकर बस चला रहे हैं। साल 2011 में भारत में खेले क्रिकेट विश्व कप में रणदीव श्रीलंकाई टीम में शामिल रहे थे। रणदीव ने आईपीएल में सीएसके की ओर से भी खेला है।
यह पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर अब ऑस्ट्रेलिया में बस चला रहा है। पूर्व स्पिनर सूरज रणदीव साल 2019 में ऑस्ट्रेलिया गये। जहां वह अब बस चलाने के अलावा एक स्थानीय क्लब के लिए क्रिकेट भी खेलते हैं। रणदीव ने श्रीलंका के लिए 12 टेस्ट में 46 विकेट लिए थे। रणदीव ने 31 वनडे में 36 विकेट और सात T20 मुकाबलों में 7 विकेट लिए थे। रणदीव को उस नो बॉल की वजह से जाना जाता है जिसने 99 रन पर बल्लेबाजी कर रहे सहवाग को शतक नहीं बनाने दिया। रणदीव को जानबूझकर नो बॉल के कारण एक मैच से निलंबित भी कर दिया गया था।
स्पोर्ट्स
बस चला कर गुजारा कर रहा यह श्रीलंकाई क्रिकेटर