उत्तर पूर्वी दिल्ली के खजूरी खास में रहने वाले दिल्ली पुलिस के एक एएसआई से २५ हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। शातिर ने गूगल पर बाबा रामदेव के पतंजलि संस्थान के नाम से अपना फर्जी हेल्पलाइन नंबर डालकर वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने शनिवार को केस दर्ज कर जांच शुरू की है। सुरेंद्र सिंह निवासी सी-ब्लॉक, खजूरी खास दिल्ली पुलिस में एएसआई हैं और कड़कड़डूमा कोर्ट पुलिस चौकी में तैनात हैं। वह इस साल अपने बेटे प्रवेश और रितेश को बाबा राम देव के पतंजलि संस्थान में दाखिला दिलाना चाहते थे। उन्होंने ६ अप्रैल को गूगल पर बाबा राम देव के पतंजलि संस्थान के बारे में सर्च किया तो उन्हें एक हेल्पलाइन नंबर मिला। उन्होंने उस नंबर पर फोन किया गया तो अभिषेक नाम के एक युवक से बात हुई। उसने प्रवेश के के लिए १५ हजार और रितेश के लिए १० हजार रु डायरेक्टर एलआर सैनी के बैंक खाते में भेजने को कहा।फिर ९० हजार रुपये और मांगे। शक होने पर सुरेंद्र ने पूछताछ की तो पता चला कि पतंजलि संस्थान में एलआर सैनी नाम को कोई डायरेक्टर और अभिषेक नाम का कोई कर्मचारी नहीं है। .