YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

काबुल हवाई अड्डे पर आत्मघाती हमले में 13 अमेरिकी सैनिकों समेत 90 लोगों की मौत, 150 से अधिक घायल - संयुक्त राष्ट्र समेत पूरी दुनिया ने की आतंकी हमले की निंदा  

काबुल हवाई अड्डे पर आत्मघाती हमले में 13 अमेरिकी सैनिकों समेत 90 लोगों की मौत, 150 से अधिक घायल - संयुक्त राष्ट्र समेत पूरी दुनिया ने की आतंकी हमले की निंदा  


काबुल । अफगानिस्‍तान की राजधानी काबुल स्थित अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर इस्लामिक इस्टेट-खुरासान (आईएस-के) के आत्मघाती हमलावर ने तालिबान की सुरक्षा व्‍यवस्‍था को तोड़ते हुए अमेरिकी सैनिकों पर मात्र 5 मीटर की दूरी से जोरदार फायरिंग और बाद में खुद को विस्फोट से उड़ा लिया। इस हमले में 90 लोग मारे गए हैं, जबकि 150 से अधिक घायल हुए हैं। मरने वालों में 13 अमेरिकी सैनिक भी शामिल हैं। एयरपोर्ट के बाहर की सुरक्षा व्‍यवस्‍था तालिबान के सबसे क्रूर कहे जाने वाले गुट हक्‍कानी नेटवर्क के पास थी। आत्‍मघाती बम हमलावर का नाम अब्‍दुल रहमान अल लोगारी बताया गया है। आईएस ने इस हमलावर की तस्‍वीर भी जारी की है। 
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार काबुल एयरपोर्ट पर हुए हमले में अब तक 90 से अधिक लोग मारे गए हैं, जबकि 150 से ज्‍यादा लोग घायल हैं। मरने वालों में 13 अमेरिकी सैनिक भी शामिल हैं। इस्‍लामिक स्‍टेट खोरासन (आईएस-के) आतंकी गुट ने टेलिग्राम पर एक बयान जारी करके इस हमले की जिम्‍मेदारी ली है और आत्‍मघाती हमलावर की तस्‍वीर भी जारी की है। आईएस-के ने बताया कि अमेरिकी सैनिकों पर हमला मात्र 5 मीटर की दूरी से किया गया, जो उस समय अफगान शरणार्थियों के दस्‍तावेज बना रहे थे। अमेरिकी सैन्य अधिकारियों ने पुष्टि की है कि काबुल में हुए तीन धमाकों में 13 अमेरिकी सैनिकों की जानें गई हैं। मरने वालों में 12 मरीन और एक नेवी का सैनिक है, जबकि 15 सैनिक घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि सभी हमले एयरपोर्ट के बाहर किए गए हैं। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने काबुल हवाईअड्डे पर हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने हमले को बर्बर करार देते हुए कहा कि इस घटना ने साबित कर दिया है कि अफगानस्तान से निकासी अभियान तेजी से जारी रखने की जरूरत है।

माफ नहीं करेंगे, हम उन्हें ढूंढेंगे और मारेंगे : बाइडेन
काबुल एयरपोर्ट के बाहर हुए बम धमाके में अमेरिकी सैनिकों की मौत के बाद राष्ट्रपति जो बाइडेन बेहद गुस्से में हैं। हमले के बाद ह्वाइट हाउस से अपने एक संबोधन में जो बाइडेन ने कहा हम आतंकियों को माफ नहीं करेंगे। हम उन्हें ढूंढेंगे और इसकी सजा देंगे। दरअसल, काबुल एयरपोर्ट के बाहर हुए आत्मघाती हमले में 12 अमेरिकी सैनिकों की मौत हो गई है। काबुल के हमलावरों को चेतावनी देते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा हम उन्हें माफ नहीं करेंगे। हम इस घटना को नहीं भूलेंगे। हम आपको ढूंढेंगे, मारेंगे और आपको आपके किए की सजा देंगे। राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा- हम अफगानिस्तान से अमेरिकी नागरिकों को बचाएंगे। हम अपने अफगान सहयोगियों को बाहर निकालेंगे और हमारा मिशन जारी रहेगा। काबुल एयरपोर्ट के बाहर आत्मघाती हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा इन हमलों में अब तक तालिबान और इस्लामिक स्टेट के बीच मिलीभगत का कोई सबूत सामने नहीं आया है। 
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन खुद ही कम से कम तीन बार काबुल एयरपोर्ट पर हमले का अलर्ट दे चुके थे। 20 अगस्त को उन्होंने कहा था कि हम हवाई अड्डे पर या उसके आस-पास किसी भी संभावित आतंकवादी खतरे पर भी कड़ी नजर रख रहे हैं। इसमें अफगानिस्तान में आईएसआईएस के वे सहयोगी शामिल हैं, जो जेलों को तोड़ने के बाद बाहर निकले हैं। 

तालिबान के हक्कानी नेटवर्क से जुड़े हैं आईएस-के के तार
अफगानिस्‍तान के उप राष्‍ट्रपति रहे अमरुल्‍ला सालेह ने काबुल एयरपोर्ट पर हुए आतंकी संगठन आईएस-के के भीषण आत्‍मघाती हमले में तालिबान और पाकिस्‍तान को कटघरे में खड़ा किया है। सालेह ने कहा हमारे पास जितने साक्ष्‍य हैं, उससे पता चलता है कि आईएस-के के लड़ाकों की जड़ें तालिबान और हक्‍कानी नेटवर्क से जुड़ी हैं, जो इस समय काबुल में सक्रिय है। तालिबानी आईएस-के के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक रूप से स्वीकार नहीं करते, लेकिन यह कुछ उसी तरह से है, जैसे पाकिस्‍तान तालिबान के क्‍वेटा शूरा से करता है। तालिबान ने अपने स्‍वामी (पाकिस्‍तान) से बहुत कुछ सीख लिया है। 

Related Posts