
मुम्बई। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पैट कमिंस इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के दूसरे चरण में नहीं खेलेंगे। ऐसे में कमिंस की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने उनकी जगह न्यूजीलैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउदी को शामिल किया है। कीवी टीम ने बांग्लादेश और पाकिस्तान के सीमित ओवरों के दौरे के लिए साउदी को शामिल नहीं किया था, ऐसे में वह आईपीएल के लिए तत्काल तैयार हो गये।
19 सितंबर से शुरु हो रहे आईपीएल के शेष सत्र में खेलने वाले सभी कीवी खिलाड़ी जल्द ही अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी से जुड़ जाएंगे। साउथी इस साल की शुरुआत में आईपीएल के निलंबित होने के समय संघर्ष कर रहे थे। इयोन मोर्गन की कप्तानी वाली केकेआर टीम आईपीएल के 14 वें सत्र में 7 में से केवल 2 मैच जीत सकी है और अभी अंक तालिका में सातवें स्थान पर है।
साउदी के आने से टीम की गेंदबाजी बेहतर होगी। साउदी के पास आईपीएल और खासकर टी20 क्रिकेट में खेलने का अच्छा अनुभव है। उन्होंने कप्तान केन विलियमसन की अनुपस्थिति में न्यूजीलैंड टीम की कप्तानी भी की है। केकेआर से पहले उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके), राजस्थान रॉयल्स (आरआर) और आरसीबी के लिए खेला है। उन्होंने 2011 में आईपीएल में पदार्पण किया था और तब से अब तक कुल 40 मैच खेले हैं।
इस तेज गेंदबाज ने अब तक 28 विकेट लिए हैं। उन्होंने अपने करियर में 82 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 99 विकेट लिए हैं और पारी में पांच विकेट भी लिए हैं। साउथी को इस बार आईपीएल में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। केकेआर सत्र के अपने अभियान की शुरुआत गत चैंपियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ 20 सितंबर को अबू धाबी में उतरने के साथ ही करेगी।