न्यूयॉर्क । इस माह के अंत में शुरु हो रहे वर्ष के अंतिम ग्रैंडस्लैम अमेरिकी ओपन टेनिस में दर्शकों के लिए मास्क पहनना जरुरी नहीं रहेगा। इसके अलावा दर्शकों को टीकाकरण का सबूत देने की भी जरुरत नहीं रहेगी। कोरोना संक्रमण कम होने के कारण यह राहत दी गयी है। वहीं पिछले साल कोरोना वायरस संक्रमण के कारण खाली स्टेडियम में मैच हुए थे। वहीं इस बार दर्शकों के भारी तादाद में आने की संभावना है।
अमरीकी टेनिस संघ के उपाध्यक्ष और चिकित्सा सलाहकार समूह के सदस्य डा. ब्रायन हेनलाइन ने कहा, ‘हमारा लक्ष्य कोरोना के सभी मामलों में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं है। अभी कोविड का प्रकोप नहीं है जिससे हमें किसी तरह की परेशानी हो।' उन्होंने कहा, ‘हम अब भी लोगों की भलाई के बारे में सोच रहे हैं। जिन लोगों का टीकाकरण नहीं हुआ है उन्हें वास्तव में मास्क पहनना चाहिए हालांकि हम उन्हें इसके लिये बाध्य नहीं करेंगे। मुझे लगता है कि जिनका टीकाकरण हो गया है उनमें से भी कुछ मास्क पहनेंगे।' अमेरिका ओपन सोमवार से न्यूयॉर्क में शुरू होगा हालांककि अमेरिका में कोविड-19 के नये मामले लगभग 150,000 प्रतिदिन पर पहुंच गये हैं।
स्पोर्ट्स
अमेरिकी ओपन में दर्शकों के लिए मास्क और टीकाकरण अनिवार्य नहीं