टोक्यो । भारत की पैरा टेबल टेनिस खिलाड़ी भावना पटेल शुक्रवार को टोक्यो पैरालंपिक खेलों के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गयी है। भावना ने ब्राजील की जॉयस डी ओलिविएरा को 3-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी। जॉयस ने इस मुकाबले में बढ़त के साथ शुरुआत की पर भावना ने एक गेम अंक बचाकर अच्छी वापसी की और पहला सेट 12-10 से जीत लिया। भावना ने इसके बाद दूसरा गेम भी 13-11 से जीता। भावना तीसरे गेम में 7-10 के स्कोर के साथ एक समय पीछे चल रही थी पर खेल को 13-11 से अपने नाम करने के लिए उसने तीनों गेम अंक बचाए। इसके बाद भावना ने 0-3 से वापसी करते हुए खेल को 11-6 से जीतकर 3-0 से क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। भावना ने इससे पहले ब्रिटेन की मेगन शैकलटन को 3-1 से हराया था। वहीं भारत की ही पैरा टेबल टेनिस खिलाड़ी सोनलबेन पटेल को महिला एकल वर्ग 3 के ग्रुप डी में दक्षिण कोरिया की ली मि-ग्यू के हाथों 3-1 (10-12, 11-5, 11-3, 11-9) से हार का सामना करना पड़ा।
स्पोर्ट्स
टोक्यो पैरालंपिक : भारत की भावना टेबल टेनिस के क्वार्टर फाइनल में पहुंची ब्राजील की ओलिविएरा हारी