YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

जाधव हुए बीमार , पैरालंपिक की 200 मीटर स्पर्धा में शामिल नहीं होंगे

जाधव हुए बीमार , पैरालंपिक की 200 मीटर स्पर्धा में शामिल नहीं होंगे


टोक्यो । भातीय तैराक सुयश जाधव बीमार होने के करण टोक्यो पैरालंपिक खेलों की 200 मीटर व्यक्तिगत मेडले एसएम7 स्पर्धा में भाग नहीं लेंगे। जाधव के गले में खराश है। भारतीय दल के मिशन प्रमुख गुरशरण सिंह ने कहा कि जाधव मौसम बदलने से बीमार हो गए हैं इसलिए डॉक्टरों ने उन्हें आराम की सलाह दी है। उनकी कोविड-19 रिपोर्ट नेगेटिव आई है। गुरशरण ने कहा, ‘‘जाधव को सर्दी लगी है और उसके गले में भी खराश है। डॉक्टरों ने कहा है कि उसे आराम करना चाहिए। इसलिए हमने फैसला किया है कि वह एक स्पर्धा में हिस्सा नहीं लेगा हालांकि वह अन्य दो स्पर्धाओं के लिए ठीक हो जाएगा।’’ उसकी कोविड रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जिससे सभी को राहत मिली है।’’  वह एक सितंबर को 100 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक एसबी7 और तीन सितंबर को 50 मीटर बटरफ्लाई एस7 स्पर्धा में भाग लेंगे। 

Related Posts