टोक्यो। भारतीय तीरंदाज ज्योति बाल्यान आर्चरी राउंड में 15वें स्थान पर रही। यहां टोक्यो पैरालिंपिक में महिलाओं की व्यक्तिगत कंपाउंड ओपन रैंकिंग में 671 अंकों के साथ वह 15वें स्थान पर रही। पहले दौर में 18 तीरों के बाद ज्योति 168 अंकों के साथ 11वें स्थान पर रहीं। अगले छह शॉट में ज्योति 278 अंकों हासिल कर 13वें स्थान पर फिसल गई। आधे गेम तक भारतीय तीरंदाज 36 तीरों के साथ ही 333 अंक लेकर 13वें स्थान पर बरकरार रहे। ज्योति ने क्वालीफिकेशन दौर में तीन सेट में 56 का स्कोर किया। क्वालीफिकेशन में 72 में से 30 तीरों के बाद ज्योति 13वें स्थान पर रही। वहीं दूसरे दौर में ज्योति कुछ स्थान गिरकर 16वें स्थान पर आ गई जिसमें 12 और शॉट्स के बाद 444 अंक थे। इस प्रकार भारतीय तीरंदाज कुल 556 अंकों के साथ अंतिम 12थ्रो में 16वें स्थान पर पहुंच गये। अंतिम छह शाट से पहले ज्योति 613 अंक के साथ 16वें स्थान पर खिसक गयी। अंतिम छह शाट में ज्योति 58 और अंक हासिल कर 15वें स्थान पर रही।
स्पोर्ट्स
भारतीय महिला पैरा तीरंदाज ज्योति 15वें स्थान पर रहीं टोक्यो पैरालंपिक कंपाउंड ओपन रैंकिंग