YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

रुस में टाइगर 3 शूटिंग कर कटरीना कैफ  -तस्वीरें शेयर कर सोशल मीडिया पर अपनी झलक दिखाई 

रुस में टाइगर 3 शूटिंग कर कटरीना कैफ  -तस्वीरें शेयर कर सोशल मीडिया पर अपनी झलक दिखाई 

मुंबई । एक्ट्रेस कटरीना कैफ  रुस में टाइगर 3 शूटिंग कर कर रही है। कटरीना ने वहां से तस्वीर शेयर कर फैंस को सोशल मीडिया पर अपनी झलक दिखाई है। कटरीना तस्वीर में काफी प्‍यारी और खूबसूरत नजर आ रही हैं। कैट वहां सलमान खान के साथ 'टाइगर 3' की शूटिंग कर रही हैं। ऐक्‍ट्रेस ने मंगलवार को एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह रूस के दूसरे सबसे बड़े शहर सेंट पीटर्सबर्ग की खूबसूरत सड़कों पर घूमती दिख रही हैं।
 ठंडी हवाओं के बीच उनके बाल उड़ रहे हैं और वह कैमरे के लिए मुस्‍कुराते हुए बेहद खुश नजर आ रही हैं। इससे पहले कटरीना ने कुछ तस्‍वीरें भी शेयर कीं जहां वह ग्रीन पार्क में टाइम स्‍पेंड करती दिख रही हैं। वह टी-शर्ट और कलरफुल स्‍कर्ट में गॉरजस नजर आ रही हैं। फैंस इन्‍हें काफी पसंद कर रहे हैं। बता दें, 'टाइगर 3' सलमान की 'एक था टाइगर' फ्रैंचाइज की तीसरी फिल्‍म है। इसमें इमरान हाशमी विलन के रोल में नजर आएंगे। 
 

Related Posts