
पाकिस्तान के आलराउंडर मोहम्मद हफीज ने कहा है कि बुधवार को आस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले मुकाबले को लेकर उनकी टीम को डरने की जरुरत नहीं है। हफीज ने कहा कि उनकी टीम इंग्लैंड पर मिली जीत को याद कर ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ उतरे। हफीज ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच में 62 गेंदों पर 84 रन बनाकर अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। हफीज ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि सभी दस टीमों को हराया जा सकता है। अगर आप मेजबान इंग्लैंड को देखें तो पायेंगे कि वे अपनी सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेल रहे हैं और लोगों को लगता था कि उसे हराना मुश्किल है पर हमने उसे हराया।’’ इससे तय है कि ‘सभी टीमों को हराया जा सकता है। वहीं अगर आप आस्ट्रेलिया की बात करते हो तो वे भी अच्छी क्रिकेट खेल रहे हैं पर उन्हें भी हराया जा सकता है। हफीज ने माना कि आस्ट्रेलिया ने मार्च में पाकिस्तान को यूएई में पांच मैचों की श्रृंखला में 5-0 से हराया था। उन्होंने कहा, ‘‘हां, हमारा आस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा रिकार्ड नहीं है क्योंकि वे कड़ी क्रिकेट खेलते हैं पर हर दिन नया दिन होता है पर यह विश्व कप है और हमने इंग्लैंड पर जीत से लय हासिल कर ली है।’’