लंदन । भारतीय बल्लेबाल चेतेश्वर पुजारा ने इंग्लैंड के गेंदबाजी आक्रमण को चुनौती देकर तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 91 रन की पारी खेली,इससे टीम ने खेल में फिर वापसी की। पुजारा की शानदार पारी के कारण भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर तीसरे दिन 215 रन बनाए। पुजारा की पारी पर पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने उनकी जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा, पुजारा ने तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में जिस तरह से बल्लेबाजी की उन्हें इसतरह से खेलते कभी नहीं देखा। नेहरा ने कहा, आज पुजारा ने जिस तरह से बल्लेबाजी की, मैंने उसे पहले कभी ऐसा कुछ करते नहीं देखा। उनकी सोच सकारात्मक थी और उनका गेमप्ले बिल्कुल अलग है। मुझे उम्मीद है कि वह अपने प्रदर्शन को लेकर किसी तरह के दबाव में नहीं थे। मेरा मानना है कि यह उनकी अपनी सोच थी कि मैं आज इस तरह से खेलूंगा।
नेहरा ने कहा कि पुजारा एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने लगभग 90 टेस्ट मैच खेले हैं और 6000 से अधिक टेस्ट रन बनाकर अपनी बल्लेबाजी शैली से सफलता हासिल की है। उन्होंने कहा, लोग कहते हैं कि पुजारा धीमा खेलता है। यह 5-10 टेस्ट मैचों के बारे में नहीं है। उन्होंने भारत के लिए लगभग 90 मैच खेले हैं और उनके नाम 6000 रन हैं। आपने बल्लेबाजी शैली से सफलता हासिल की है।
स्पोर्ट्स
मैंने पुजारा को इसतरह के खेलते हुए कभी नहीं देखा : आशीष नेहरा