अगले साल के पहले हाफ तक कंगना रनोट की दो बैक टू बैक एक्शन जॉनर की फिल्म रिलीज होने के लिए तैयार हैं। वो फिल्म 'धाकड़' और 'तेजस' हैं। 'धाकड़' की शूटिंग जहां वो पूरी कर चुकी हैं, वहीं 'तेजस' की शूटिंग इन दिनों जारी है। साथ ही 10 सितंबर को उनकी जयललिता पर अधारित बायोपिक फिल्म 'थलाईवी' रिलीज हो रही है। फिल्म 'धाकड़' से जुड़े सूत्रों ने बताया कि इस फिल्म में वो हार्डकोर एक्शन करते नजर आएंगी। फिल्म में वो एजेंट के रोल में हैं। इसका अभी पोस्ट प्रोडक्शन जारी है। कोशिश है कि 'थलाईवी' के साथ इसका टीजर लॉन्च किया जाए। इस पर हालांकि दोनों फिल्मों के मेकर्स के बीच बातचीत का दौर जारी है। सूत्रों ने 'धाकड़' से जुड़ीं और भी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की हैं। उन्होंने कहा, "कंगना रनोट इसमें 10 अलग-अलग लुक्स में नजर आएंगी। वो इसलिए कि बतौर एजेंट उनका सामना फिल्म में मानव तस्करी करने वाले गिरोह से है। उनमें सेंध लगाने के लिए कंगना का किरदार कभी तवायफ तो कभी बार डांसर और कभी एजेंट के रूप में नजर आएगा।"
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
(रंग संसार) कंगना रनोट फिल्म में नजर आएंगी 10 अलग-अलग लुक्स में