एक्टर अमिताभ बच्चन अपनी फिल्म 'चेहरे' की स्क्रिप्ट से इतने इंप्रेस हुए कि उन्होंने न केवल इसे मुफ्त में करने के लिए हां कहा, बल्कि प्रोडक्शन के पोलैंड की अपनी जर्नी का खर्च भी खुद ही उठाया। हालांकि प्रोड्यूसर आनंद पंडित ने इसका खुलासा किया है कि टैक्स कारणों से अमिताभ को फिल्म में 'फ्रेंडली अपीयरेंस' क्रेडिट दिया गया है। लेकिन 'चेहरे' पहली बार नहीं है जब अमिताभ बच्चन ने किसी फिल्म में काम करने के लिए फीस नहीं ली है। सालों पहले, उन्होंने संजय लीला भंसाली की फिल्म 'ब्लैक' को मुफ्त में किया था, सिर्फ इसलिए कि वो डायरेक्टर के साथ काम करना चाहते थे। और अमिताभ ने रानी मुखर्जी द्वारा अभिनीत एक गूंगी-बहरी लड़की के ट्यूटर के रूप में अपने परफॉर्मेंस से नेशनल अवार्ड जीता था।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
(रंग संसार) 'चेहरे' के साथ अमिताभ ने भंसाली की फिल्म 'ब्लैक' में भी नहीं ली थी कोई फीस