YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

दुष्यंत चौटाला ने भूमि अधिग्रहण संशोधित बिल पर कहा- जनता को बरगला रहे विपक्षी -कोर्ट में मामला लटकने से देरी के कारण वर्तमान संशोधन करने की आवश्यकता पड़ी

दुष्यंत चौटाला ने भूमि अधिग्रहण संशोधित बिल पर कहा- जनता को बरगला रहे विपक्षी -कोर्ट में मामला लटकने से देरी के कारण वर्तमान संशोधन करने की आवश्यकता पड़ी

चंडीगढ़। हरियाणा सरकार द्वारा विधानसभा में पेश जमीन अधिग्रहण से संबंधित संशोधित बिल 2021 के बारे में हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने विपक्षी नेताओं को घेरा। उन्होंने कहा कि जो विपक्षी नेता 9 माह पहले लोगों में भ्रम फैलाते थे कि केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए कृषि से संबंधित तीन कानूनों से मंडियां बंद हो जाएंगी, एमएसपी खत्म हो जाएगा, वहीं आज उक्त संशोधित विधेयक बारे लोगों को बरगला रहे हैं। उन्होंने कहा कि न तो मंडियां बंद हुई और न ही एमएसपी खत्म किया गया, बल्कि जहां जरूरत पड़ी वहीं नई मंडियां अधिसूचित की गई हैं।
  दुष्यंत चौटाला ने बताया कि जमीन अधिग्रहण से संबंधित बनाए गए एक्ट के तहत विभिन्न प्रोजेक्ट्स के लिए पहले भी निरंतर जमीन को अधिग्रहित किया जाता रहा है, उसमें कुछ कोर्ट में मामला लटकने से देरी हो जाती थी जिसके कारण वर्तमान संशोधन करने की आवश्यकता पड़ी। विधेयक में संशोधन से राज्य में जलघर, अनाजमंडी, पुल, स्कूल आदि प्रोजेक्ट्स को जल्द पूरा करने में आसानी होगी। उपमुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार ई-भूमि पर लोगों की सहमति से जमीन लेकर विभिन्न प्रोजेक्ट लगा रही है। उन्होंने जानकारी दी कि जनवरी 2021 से लेकर अब तक 49 प्रोजेक्ट्स के लिए ई-भूमि पोर्टल पर कई किसानों ने अपनी सहमति से करीब 845 एकड़ जमीन दी है जिसके लिए सरकार ने किसानों को लगभग 360 करोड़ रुपए का भुगतान किया है। डिप्टी सीएम ने बताया कि एम्स रेवाड़ी के लिए किसानों ने 140 एकड़, करनाल एयरस्ट्रीप के लिए 52 एकड़, जींद में नए जलघर के लिए 46.9 एकड़, चौटाला गांव में सीवरेज ट्रिटमैंट प्लांट के लिए 20 एकड़ तथा सिरसा में नए नेशनल हाईवे पर नई अनाज मंडी के लिए 56 एकड़, फरीदाबाद जिला में यमुना नदी पर फरीदाबाद-नोएडा को जोड़ने वाले पुल व सड़क के लिए 40 एकड़ जमीन आदि ई-भूमि पोर्टल पर किसानों ने सहमति से दी है।
 

Related Posts