YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

लीगल

ड्रग्स मामले में गिरफ्तार अरमान कोहली पर बॉम्बे हाई कोर्ट में चल रहा है एक और केस

ड्रग्स मामले में गिरफ्तार अरमान कोहली पर बॉम्बे हाई कोर्ट में चल रहा है एक और केस

मुंबई, । अभिनेता अरमान कोहली का ड्रग्स मामले में नाम सामने आने के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने शनिवार को लंबी पूछताछ के बाद रविवार सुबह गिरफ्तार कर लिया था. मगर शायद ही किसी को इस बात की जानकारी होगी की अरमान कोहली पर एक और मामला चल रहा है और वो भी बॉम्बे हाईकोर्ट में. अरमान कोहली पर जो दूसरा केस चल रहा है वो उनकी पूर्व लिव इन पार्टनर रहीं नीरू रंधावा से जुड़ा हुआ है. दरअसल, अरमान कोहली की दो साल यानि 2016 से 2018 तक लिव इन पार्टनर रहीं नीरू रंधावा ने अरमान कोहली पर उनके साथ बुरी तरह से मारपीट कर उन्हें घायल करने और उनके साथ गाली-गलौच करने का इल्जाम लगाया था. जिसके बाद इसकी सुनवाई बॉम्बे हाई कोर्ट में हुई मगर एक विशेष शर्त पर अरमान कोहली को इस मामले में सजा से राहत मिल गई थी. नीरू रंधावा के वकील कुशल मोर कहते हैं कि, "अरमान कोहली और उनके भाई रजनीश कोहली ने एक शपथपत्र के माध्यम से बॉम्बे हाई कोर्ट से कहा था कि वो नीरू रंधावा को मुआवजे के तौर पर एक करोड़ रुपये देंगे. इस समझौते के बाद रजनीश कोहली द्वारा साइन किया गया 50 लाख रुपये का चेक तो उस वक्त क्लियर भी हो गया था, मगर बाद में दिये गये 25-25 लाख रुपये के दो चेक बाउंस हो गये थे. साफ है कि अरमान कोहली ने मारपीट के मामले में सजा से बचने के लिए जो हलफनामा बॉम्बे हाईकोर्ट में दायर किया था और इसके जरिए जो वादा नीरू रंधावा से किया था उसे निभाया नहीं." केस को वापस लेने के एवज में नीरू रंधावा को एक करोड़ रुपये की मुआवजा राशि देने की पेशकश खु्द अरमान कोहली और उनके परिवार की ओर से की गई थी. नीरू के वकील कुशल मोर कहते हैं, "बाउंस हुए 25-25 लाख रुपये के दोनों चेक अरमान कोहली के भाई रजनीश कोहली ने साइन किये थे, जो अब दुनिया में नहीं हैं. चेक बाउंस से जुड़ा एक मामला उन पर भी अंधेरी के एक कोर्ट में चल रहा था." बता दें कि कुछ महीने पहले ही अरमान के दिव्यांग भाई रजनीश की मौत हो गई थी."
 

Related Posts