नई दिल्ली । घरेलू बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में तेजी आई है। सोने की कीमतों में मंगलवार को 0.25 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। इस बढ़त के बाद सोने की कीमतें 47,171 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गयी हैं। इस प्रकार सोने की कीमतों में 400 रुपये की तेजी देखने को मिली है। वहीं चांदी की कीमतों में 0.35 फीसदी की बढ़त आई है। इस बढ़त के बाद चांदी 63,801 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी है। वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में 0.1 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। यहां सोने का भाव 1,812.27 डॉलर प्रति औंस के लेवल पर हो गया है जबकि चांदी 0.1 फीसदी नीचे आकर 24.03 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई है।
इकॉनमी
सोना, चांदी की कीमतों में तेजी