YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 4 करोड़ से नागणी में निर्मित होगी काऊ सेंचुरी : परमार

 4 करोड़ से नागणी में निर्मित होगी काऊ सेंचुरी : परमार

पालमपुर । गौसदन नागणी  में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में विधान सभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने शिरकत की। गौसदन बनने के उपरांत पहली बार आयोजित कार्यक्रम में  भजन कीर्तन में क्षेत्र के सैंकड़ों लोगों ने भाग लिया।
विधान सभा अध्यक्ष, विपिन  सिंह परमार ने उपस्थित लोगों को  कृष्ण जनाष्टमी के महापर्व की  शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि  सुलाह हलके को बेसहारा पशु मुक्त बनाने के लिये नागणी में गौ सदन बनाया गया है। उन्होंने कहा कि इस गौ सदन में लगभग 100 पशुओं को रखने की सुविधा है। उन्होंने कहा कि नागणी में ही काऊ सेंचुरी के लिये लगभग 100 कनाल भूमि पशुपालन विभाग के नाम हस्तांतरित की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि काऊ सेंचुरी के लिए 4 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत कर दी गई है। उन्होंने बताया कि इस काऊ सेंचुरी में लगभग 1000 पशु रखने की व्यवस्था होगी, जिससे सुलह और आसपास के विधानसभा क्षेत्रों के भी लावारिस पशुओं को आश्रय प्राप्त होगा।
उन्होंने गौ सदन के संचालन में कमेटी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि जन सहयोग के बिना इस तरह के कार्यों को पूरा नहीं किया जा सकता। उन्होंने इस अवसर पर गौसदन के लिये सहयोग देने वाली संस्थाओं और लोगों को समानित भी किया। उन्होंने गौसदन के संचालन के लिये सरकार और उनकी ओर से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया तथा पशुओं के लिये अपनी ओर से एक ट्रक तूड़ी देने की घोषणा की।
कार्यक्रम में शर्मीला परमार, मंडलाध्यक्ष देश राज शर्मा, देवी पंचायत के प्रधान अशोक कटोच, दीपक नाग, तनु भारती, सोनिया बंटा, बन्दना अवस्थी, राम पटियाल, बीडीसी उपाध्यक्ष राजेश मेहता, बीडीसी सदस्य कल्पना एवं राजीव शर्मा, उपप्रधान मनहोर लाल, किशोरी लाल, गौरव सहित कमेटी के सदस्य और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
 

Related Posts