नई दिल्ली । संयुक्त राज्य अमेरिका की सेना ने तय समय (31 अगस्त) से पहले अफगानिस्तान छोड़ दिया है। इसके बाद तालिबान के लड़ाके काबुल हवाई अड्डे के एक हैंगर में घुसते हैं, जहां उन्हें चिनूक हेलीकॉप्टरों की जांच करते हुए देखा गया है। तालिबान का यह वीडिो सोशल मीडिया में वायरल है। यह वीडियो एक पत्रकार नबीह बुलोस ने ट्वीट किया है। वीडियो में आप को कम से कम दस हथियारबंद तालिबानियों को हेलिकॉप्टर के पास देख सकते हैं। उन्होंने वीडियो का कैप्शन दिया हैअब, वे (तालिबान) पदभार संभाल रहे हैं। 28 सेकंड की इस क्लिप को ट्विटर पर 25 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है। ट्विटर यूजर ने हेलिकॉप्टरों के वहां छोड़े जाने के बारे में चिंता व्यक्त की है। हालांकि एक अमेरिकी जनरल ने कहा है कि सेना ने काबुल हवाई अड्डे पर जाने से पहले कई विमानों और बख्तरबंद वाहनों के साथ-साथ एक उच्च तकनीक वाले रॉकेट रक्षा प्रणाली को अक्षम कर दिया है। मध्य कमान के प्रमुख जनरल केनेथ मैकेंजी ने कहा कि हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहले से मौजूद 73 विमानों को बेकार कर दिया गया है। उन्होंने कहा, "वे विमान फिर कभी उड़ान नहीं भरेंगे। वे कभी भी किसी के द्वारा संचालित नहीं हो पाएंगे। कट्टरपंथी तालिबान ने लगभग दो सप्ताह पहले अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया था। अमेरिका अफगानिस्तान में 9/11 हमले के बाद करीब 20 वर्षों तक युद्ध लड़ा। 31 अगस्त को अमेरिका के सभी सैनिकों ने अफगान छोड़ दिया। इसके बाद अब काबुल पर पूर्ण तरीके से तालिबान का राज कायम हो चुका है।