सिडनी । ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर ब्रैड हॉग ने कहा है कि भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली भले ही इस सीरीज में अब तक रन नहीं बना पाये हैं पर वह अगले मैच में शतक लगाएंगे। हॉग के अनुसार विराट ने अपनी पिछली पारी में अपनी बल्लेबाजी शैली में कुछ बदलाव किये है जिसका प्रभाव जल्द ही नजर आयेगा। विराट इस सीरीज में कई मौकों पर ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंदों की वजह से आउट हुए हैं। मेजबान गेंदबाजों रॉबिन्सन ,जेम्स एंडरसन और सैम कुरेन ने उनके ऑफ स्टंप कोहली को ही लक्ष्य किया है। भारतीय कप्तान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पिछली 50 से अधिक पारियों में शतक नहीं लगाये हैं। उन्होंने अंतिम बार साल 2019 में कोलकाता में बांग्लादेश के खिलाफ शतक लगाया था। उन्होंने हेडिंग्ले में तीसरे टेस्ट में एकमात्र अर्धशतक के साथ 5 पारियों में केवल 124 रन बनाए हैं।
हॉग ने कहा, मैं भविष्यवाणी कर रहा हूं कि विराट जल्द ही शतक बनाएंगे। मुझे लगता है कि उन्होंने महसूस किया है कि दो साल पहले उनकी तकनीक में क्या अंतर था, जो अब है। मैंने अभी अंतिम पारी में देखा कि थोड़ा समायोजन था जिस तरह से उन्होंने खुद को सेट किया। जब कोहली लय में आ जाते हैं तो उन्हें शतक बनाने में समय नहीं लगता। इसलिए उनके बड़े स्कोर के लिए तैयार रहें। इस पूर्व स्पिनर ने साथ ही कहा कि कोहली एक ऐसे कप्तान हैं जिनसे इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमें डरती हैं।
स्पोर्ट्स
विराट शतक लगाकर लय हासिल करेंगे : हॉग