टोक्यो । भारतीय तीरंदाज राकेश कुमार टोक्यो पैरालंपिक खेलों की तीरंदाजी प्रतियोगिता में हार के साथ ही बाहर हो गये हैं। राकेश को पुरुष व्यक्तिगत कंपाउंड मुकाबले के क्वार्टर फाइनल में चीन के अल झिनलियांग ने 143-145 से हराया। राकेश पहले सेट में ही 29-30 से पीछे थे। इसके बाद राकेश ने मुकाबले में वापसी के कई प्रयास किये पर चीनी तीरंदाज ने उनपर पानी फेर दिया। राकेश ने पहले, तीसरे और पांचवें सेट में 29 का स्कोर बनाया हालांकि दूसरे और चौथे सेट में वह 28 का स्कोर ही बना पाये जिसका उन्हें नुकसान भी उठाना पड़ा। वहीं दूसरी ओर चीनी खिलाड़ी ने पहले सेट में अच्छी शुरुआत करने के बाद अपनी लिय बनाये रखी। चीनी खिलाड़ी झिनलियांग ने तीसरे सेट में 28 अंक हासिल किये। राकेश ने इससे पहले एलिमिनेशन दौर में स्लोवाकिया के मारियान मारेसाक के खिलाफ पहले दो सेट में पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए 140-137 से जीत दर्ज करके क्वार्टर फाइनल में स्थान बनाया।
स्पोर्ट्स
टोक्यो पैरालंपिक : भारत के राकेश व्यक्तिगत कंपाउंड तीरंदाजी के क्वार्टर फाइनल में हारे