मुंबई । कोटक महिंद्रा बैंक ने कहा कि वह एयरटेल पेमेंट बैंक (एपीबीएल) के 20 करोड़ शेयर भारती एंटरप्राइजेज लिमिटेड को नकद 294 करोड़ रुपये या उससे अधिक में बेचा जाएगा।एपीबीएल में कोटक महिंद्रा बैंक द्वारा रखे 20 करोड़ इक्विटी शेयर्स (8.57 प्रतिशत हिस्सेदारी) के विनिवेश के लिए बैंक द्वारा शेयर खरीद समझौता किया गया है। कोटक बैंक ने बताया कि इन शेयरों को वर्ष 2016 और 2017 के दौरान किश्तों में 200 करोड़ रुपये के निवेश के जरिए हासिल किया गया था।यह बिक्री 15 सितंबर या उससे पहले पूरी होने की उम्मीद है। एपीबीएल को भुगतान बैंकों के लिए आरबीआई लाइसेंस के तहत 1 अप्रैल 2010 को शामिल किया गया था।एपीबीएल ने 23 नवंबर 2016 से भुगतान बैंक के रूप में अपना परिचालन शुरू किया था। कंपनी का कारोबार वित्त वर्ष 2019-20 में 627.19 करोड़ रुपये था। बता दें खबर के बीच में कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर्स में शानदार तेजी देखी गई है। कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर प्राइस 1757 रुपये के लेवल पर कारोबार कर रहा है।वहीं, पिछले एक महीने में कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर्स में 5.5 फीसदी की तेजी देखी गई है।इसके अलावा एयरटेल के शेयर्स में भी तेजी देखने को मिल रही है।एययटेल के शेयर्स मंगलवार को 4.65 फीसदी के साथ 649 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं।
इकॉनमी
कोटक महिंद्रा बैंक ने कहा एपीबीएल के 20 करोड़ शेयर भारती एंटरप्राइजेज लिमिटेड को बेचा जाएगा