YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

पीएनबी ने सेविंग्स खाते पर ब्याज की दरों में कटौती की, बचत खाताधारकों को झटका 

पीएनबी ने सेविंग्स खाते पर ब्याज की दरों में कटौती की, बचत खाताधारकों को झटका 

नई दिल्ली । पंजाब नेशनल बैंक में सेविंग्स खाता रखने वालों के लिए बुरी खबर है।दरअसल पीएनबी ने बैंक सेविंग्स खाते पर ब्याज की दरों में कटौती कर दी है।पीएनबी ने बचत खाते की ब्याज दर में 10 आधार अंक की कटौती की है।बता दें अब से ग्राहकों को 2.90 फीसदी की दर से ब्याज का फायदा मिलेगा।नई दरें पुराने और नए खाताधारकों दोनों पर लागू होंगी। नई दरें 1 सिंतबर 2021 से लागू हो रही हैं। 100 करोड़ रुपये से कम की जमा राशि के लिए नई ब्याज दर 2.9 फीसदी होगी।बता दें जोकि 3 फीसदी से 0.10 फीसदी कम हैं। इसके अलावा अगर आप 100 करोड़ और उससे अधिक की जमा राशि पर 2.9 फीसदी का समान ब्याज मिलेगा। 
पीएनबी के अलावा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने भी ब्याज दरों में कटौती की है।एसबीआई ने बचत खाते की ब्याज दरों को घटाकर सालाना 2.70 फीसदी कर दिया है। देश के दोनों सरकारी बैंकों ने बचत खाते पर ब्याज दरों में कटौती कर दी हैं।वहीं, दूसरे प्राइवेट बैंक आईडीबीआई, कोटक महिंन्द्रा बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक और केनरा बैंक अपने ग्राहकों को बचत खाते पर करीब 4 फीसदी या इससे भी ज्यादा ब्याज का फायदा दे रहे हैं। 
पीएनबी 7 दिनों से 10 साल की अवधि में मैच्योर होने वाली एफडी पर 2.9 फीसदी से 5.25 फीसदी के बीच ब्याज दर की पेशकश कर रहा है।इसके अलावा अगर सीनियर सिटीजन की बात करे तब इन्हें 0.5 फीसदी ज्यादा ब्याज का फायदा मिल रहा है।वरिष्ठ नागरिकों को उनकी जमा पर 3.4 फीसदी से 5.75 फीसदी तक ब्याज का फायदा मिल रहा है और यह दरें 1 अगस्त 2021 से प्रभावी हैं।
पीएनबी अपने ग्राहकों को तीन तरह के डेबिट कार्ड की सुविधा देता है, इसमें प्लेटिनम, क्लासिक और गोल्ड शामिल हैं. पीएनबी की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, पीएनबी प्लेटिनम डेबिट कार्डधारकों को प्रति दिन 50,000 रुपये तक नकद निकासी की सुविधा मिलती है।इसके अलावा पीएनबी क्लासिक डेबिट कार्डधारकों के लिए प्रति दिन 25,000 रुपये नकद निकासी की सुविधा मिल रही है।पीएनबी गोल्ड डेबिट कार्डधारकों के लिए प्रतिदिन 50,000 रुपये नकद निकासी का फायदा मिल रहा है। 
 

Related Posts