YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

समय सीमा पत्रो की समीक्षा बैठक सम्पन्न

 समय सीमा पत्रो की समीक्षा बैठक सम्पन्न

कलेक्टर श्री छोटे सिंह की अध्यक्षता में  आयोजित होने वाली समय.सीमा पत्रों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आज अपर कलेक्टर श्री अनिल कुमार चांदिल ने कलेक्ट्रेट सभागार में लीं। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री आरपी भारतीए एसडीएम मेहगांव श्री मुकेष शर्माए एसडीएम लहार श्री मोहम्मद इकबालए उप संचालक पशु चिकित्सा श्री सीके त्रिपाठीए जिला कोषालय अधिकारी श्री अमित वर्माए जिला पेंशन अधिकारी श्री जीके बाथमए जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एसण्बीण्एस कुषवाहए उप संचालक किसान कल्याण श्री एसण्पीण्शर्मा सहित अन्य विभागो के जिला अधिकारी उपस्थित थे।अपर कलेक्टर श्री अनिल कुमार चादिंल ने बैठक में सभी अधिकारियों से कहा कि सीएम हेल्पलाइन के अन्तर्गत 500 दिवस से अधिक के  प्रकरण लंबित है उनको शीघ्र निराकरण करना सुनिष्चित करें। उन्होंने 500 दिवस के अलावा भी सीएम हैल्पलाईन अतर्गत आने वाले आवेदनो का प्राथमिक के आधार पर शीघ्र निराकरण करने के निर्देष दिए बैठक में अधिकारियों को दिये । इसके साथ ही अपर कलेक्टर ने कहा कि जिले में  विभागों केे अन्तर्गत कोर्ट प्रकरण काफी मात्रा में लंबित है। उनका विभाग शीघ्र जबाब बनाकर पेष करें। उन्होनें अधिकारियों से कहा कि षिकायतों के निराकरण में कोताही बर्दाषत नहीं की जायेगी। अपर कलेक्टर ने बैठक में कहा कि टीएल एवं जनसुनवाई के जितने भी प्रकरण लंबित है उनके निराकरण की कार्यवाही करना सुनष्चित करे बैठक में पीओ डूडा एवं  सीएमओ भिण्ड से नालों की साफ सफाई की जानकारी प्राप्त की। और उन्होने कहा कि जितने भी नालों की साफाई शेष बची है उनकी सफाई शीघ्र कराई जाए। ताकि बरसात में बाढ की स्थिति निर्मित न हो।

Related Posts