YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

अन्तर्राष्ट्रीय इतिहास एवं नागरिक शास्त्र महोत्सव ‘रिफलेक्शन्स इण्टरनेशनल-2021’ का भव्य समापन

अन्तर्राष्ट्रीय इतिहास एवं नागरिक शास्त्र महोत्सव ‘रिफलेक्शन्स इण्टरनेशनल-2021’ का भव्य समापन

लखनऊ । सिटी मोन्टेसरी स्कूल, महानगर कैम्पस द्वारा ऑनलाइन आयोजित चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय इतिहास एवं नागरिक शास्त्र महोत्सव ‘रिफलेक्शन्स इण्टरनेशनल-2021’ आज सम्पन्न हुआ। आज सायं ऑनलाइन  सम्पन्न हुए पुरस्कार वितरण व समापन समारोह में रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रस्तुतिकरण के बीच देश-विदेश के विजयी छात्रों को सम्मानित किया गया। इससे पहले, समापन समारोह में देश-विदेश के प्रतिभागी छात्रों व उनके शिक्षकों के सम्मान में सी.एम.एस. छात्रों ने शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियों का समाँ बाँधा। कार्यक्रम का शुभारम्भ स्कूल प्रार्थना, सर्व-धर्म व विश्व एकता प्रार्थना से हुआ। इस चार दिवसीय ‘रिफलेक्शन्स इण्टरनेशनल-2021’ में माॅरीशस, थाईलैण्ड, बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल एवं भारत के विभिन्न प्रान्तों के प्रतिभागी छात्रों ने विभिन्न रोचक व ज्ञानवर्धक प्रतियोगिताओं में बड़े उत्साह से प्रतिभाग कर न सिर्फ अपने ज्ञान-विज्ञान का जोरदार प्रदर्शन किया अपितु एकता, सहिष्णुता व सौहार्द की भावना का संदेश भी दिया।
    ‘रिफलेक्शन्स इण्टरनेशनल-2021’ के पुरस्कार वितरण व समापन समारोह में जूनियर वर्ग की सिम्पोजियम प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार मेजबान सी.एम.एस. महानगर कैम्पस के छात्र वैभव सिंह एवं गैलेक्सी पब्लिक स्कूल, नेपाल की छात्रा बिदुसी शर्मा को संयुक्त रूप से मिला जबकि सीनियर वर्ग की वाद-विवाद प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार दिल्ली पब्लिक स्कूल, गाजियाबाद के ध्रुव सिंघल एवं बोस्को पब्लिक स्कूल, नई दिल्ली के चेतन्य टमटा को संयुक्त रूप से मिला। इसी प्रकार, क्विज प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार सेंट ग्रेगरी हाई स्कूल एण्ड कालेज, ढाका, बांग्लादेश की छात्र टीम को, लीजेन्ड्स रिसरेक्ट (ग्रुप डिस्कशन) प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार रेयान इण्टरनेशनल स्कूल, शाहजहांपुर की निकता तिवारी एवं नवरचना हायर सेकेण्डरी स्कूल, वड़ोदरा, गुजरात के शौक्रित डे को, फ्लैश ड्रामा प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार बोस्को पब्लिक स्कूल, नई दिल्ली एवं नालंदा इण्टरनेशनल स्कूल, वड़ोदरा, गुजरात को, एड-लिब (भाषण) प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार सी.एम.एस. गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) की छात्रा समायरा परवीन एवं प्रताप पब्लिक स्कूल, करनाल, हरियाणा की समदिशा को जबकि प्रोजेक्ट आॅन कम्युनिटी सर्विसेज प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार बी.सी.एम. आर्य मॉडल  सीनियर सेकेण्डरी स्कूल एवं डेलही पब्लिक स्कूल, गुड़गाँव को संयुक्त रूप से प्रदान किया गया।
    इस अवसर पर सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट एवं एम.डी. प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने देश-विदेश के प्रतिभागी छात्रों को विश्व नागरिक बनकर समाज की सेवा करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह अन्तर्राष्ट्रीय महोत्सव युवा पीढ़ी का रुझान सम्पूर्ण मानवता के कल्याण हेतु प्रेरित करने में निश्वित ही सफल हुआ है। समारोह के अन्त में रिफलेक्शन्स इण्टरनेशनल-2021’ की संयोजिक एवं सी.एम.एस. महानगर कैम्पस की प्रधानाचार्या डा. कल्पना त्रिपाठी ने देश-विदेश के सभी प्रतिभागी छात्रों व उनके शिक्षकों के प्रति हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि शिक्षा द्वारा हमें ऐसे बीज बोने है जिससे विश्व एकता व विश्व शान्ति पर आधारित एक नया समाज गठित हो।
 

Related Posts