YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

भारत बेहतरीन स्थान, शॉन मेंडिस के साथ लंबे समय से कर रही जाने की तैयारी : कैमिला कैबेलो 

भारत बेहतरीन स्थान, शॉन मेंडिस के साथ लंबे समय से कर रही जाने की तैयारी : कैमिला कैबेलो 

नई दिल्ली । भारत में कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान सिंगर कैमिला कैबेलो ने दुनिया से भारत की मदद के लिए अपील की थी। उन्होंने एक वीडियो मैसेज जारी कर भारत में कोविड रिलीफ के लिए मनी डोनेट करने और जागरूकता फैलाने की अपील की थी। सिंगर ने अपनी अगली फिल्म ‘सिंड्रेला’ को प्रोमोट करते हुए कहा कि वह भारत को संकट की घड़ी में मदद करके खुश थीं। उन्होंने कहा कि भारत मुझे बहुत पसंद है और मैं ब्वॉयफ्रेंड शॉन मेंडेस के साथ यहां घूमने की योजना बना रही हूं। 
उन्होंने कहा यह शॉन और मेरे दोस्त जय और राधी शेट्टी ने फंड कलेक्ट करने की शुरुआत की और हमने उनका सपोर्ट किया, क्योंकि मुझे उनकी पोस्ट पसंद आई थी। मुझे लगता है कि भारत से बहुत सारी आध्यात्मिकता और प्रथाएं आई हैं, जिसे हमने सीखा है और उनके साथ तालमेल बैठाया है। इसलिए शॉन और मैं लंबे वक्त के लिए इंडिया जाने की योजना बना रहे थे। 
बैंड ‘फिफ्थ हॉरमनी’ से मशहूर हुई सुपरस्टार सिंगर कैमिला कैबेलो अब एक ग्लोबल स्टार हैं। उनके ‘हवाना’ और ‘सेनोरिटा’ जैसे गानों से उन्हें दुनियाभर में चर्चित कर दिया है। क्यूबा में जन्मी अमेरिकी सिंगर कैमिला अभी केवल 24 साल की हैं। अब वह फिल्म ‘सिंड्रेला’ से अभिनय की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं। इस फिल्म के लेखक-निर्देशक के कैनन हैं। 
अपनी पहली फिल्म के बारे में बात करते हुए, कैमिला ने कहा मुझे फिल्म के सिंगिंग वाले पोर्शन ने ज्यादा सहज महसूस कराया, क्योंकि मैं ऐसा कुछ वक्त से करती रही हूं। मैं एक्टिंग को लेकर ज्यादा नर्वस थी, क्योंकि मैंने इसे पहले कभी किसी फिल्म में ऐसा नहीं किया था। यह मेरे लिए नया और अलग काम था। इदीना (मेन्जेल) वहां थीं, इसलिए अंतत: मैं ऐसा कर पाई।  
 

Related Posts