YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

धराशायी हुईं राफेल की बेहतर कीमत और शीघ्र आपूर्ति से जुड़ी पीएम की दलीलें : राहुल

धराशायी हुईं राफेल की बेहतर कीमत और शीघ्र आपूर्ति से जुड़ी पीएम की दलीलें : राहुल

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला तेज करते हुए बुधवार को एक मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए दावा किया कि सौदे का बचाव करने के लिए विमानों की बेहतर कीमत और शीघ्र आपूर्ति से जुड़ी प्रधानमंत्री की दलीलें धराशायी हो गई हैं। इस डील से जुड़े विशेषज्ञों ने स्वीकार किया है कि मोदी सरकार द्वारा किया गया राफेल सौदा यूपीए कार्यकाल में किए गए सौदे से बेहतर नहीं है।
दरअसल एक मीडिया रिपोर्ट में खरीद प्रक्रिया से जुड़े विशेषज्ञों के हवाले से दावा किया गया है कि राफेल सौदा संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) के कार्यकाल के मुकाबले बेहतर शर्तों पर नहीं हुआ है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री ने अपने निजी राफेल बाइपास सौदे का दो दलीलों से बचाव किया : पहला बेहतर मूल्य और दूसरा शीघ्र आपूर्ति। अंग्रेजी समाचारपत्र के आज के खुलासे से दोनों दलीलें धराशायी हो गई है।’’
अंग्रेजी दैनिक में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, सात सदस्यीय भारतीय वार्ताकार दल (आईएनटी) में विशेषज्ञ रहे रक्षा मंत्रालय के तीन वरिष्ठ अधिकारियों का मानना है कि नरेंद्र मोदी सरकार का पूरी तरह से तैयार 36 विमानों के लिए नया राफेल सौदा संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार की 126 विमानों की खरीद के लिए दसॉल्ट एविएशन द्वारा दी गई पेशकश के मुकाबले ‘‘बेहतर शर्तों’’ पर नहीं किया गया। 
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा-चोर पकड़ा गया। सुरजेवाला ने चार बातों का जिक्र किया 36 राफेल विमानों की कीमतें संप्रग काल की पेशकश के मुकाबले 55 गुना ज्यादा हैं, यूरोफाइटर द्वारा राफेल के लिए दी 25 फीसदी की छूट नहीं लेने से हुआ नुकसान, बैंक और सरकारी गारंटी की छूट और कीमत में वृद्धि के साथ दस साल के लिए कोई विमान नहीं। कांग्रेस ने यह बयान तब दिया जब एक दिन पहले गांधी ने प्रधानमंत्री पर देशद्रोह और राफेल विमान अनुबंध में अनिल अंबानी के बिचौलिए के रूप में काम करके सरकारी गोपनीयता कानून का उल्लंघन करने का आरोप लगाया। उन्होंने एक ईमेल का हवाला दिया, जिसमें दावा किया गया है कि कारोबारी को भारत और फ्रांस के बीच यह सौदा तय होने से काफी पहले ही इसकी जानकारी थी।

Related Posts