YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल साउथ

कर्नाटक के कॉलेज में 32 छात्र कोरोना संक्रमित, केरल से आए थे सभी छात्र 

कर्नाटक के कॉलेज में 32 छात्र कोरोना संक्रमित, केरल से आए थे सभी छात्र 

बैंगलुरु । तीसरी लहर के आने की आशंका के बीच कुछ राज्यों में कोरोना के बढ़ते मामलों ने फिर चिंता बढ़ा दी है। कर्नाटक में कॉलेज के 32 छात्र कोरोना संक्रमित मिले हैं। कर्नाटक के कोलार स्थित कॉलेज के 32 छात्रों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर के सुधाकर ने बुधवार को बताया कि केजीएफ नर्सिंग कॉलेज के 32 छात्र कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। यह सभी केरल से आए थे। मैं कॉलेज का दौरा करूंगा और कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ एक्शन होगा। 
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि राज्य में कोरोना को काफी हद तक कंट्रोल में है। पहले जहां 50,000 केस प्रतिदिन आते थे वहीं अब आंकड़ा घटकर 700-800 पर आ चुका है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोरोना को काबू करने के लिए सरकार कड़ी मेहनत कर रही है। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया था कि यहां 1,217 कोरोना के नए केस मिले हैं। इसके अलावा 1198 लोग महामारी से ठीक हुए हैं और 24 घंटे में 25 मौतें दर्ज की गई है। राज्य में कुल 18,386 कोरोना के सक्रिय केस मौजूद हैं। 
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया था कि कोरोना के खतरे को देखकर कर्नाटक सरकार ने अहम कदम उठाया है। राज्य सरकार ने तय किया है कि केरल से आने वाले लोगों को अब सात दिन के क्वारनटीन में जाना होगा। इस अवधि के खत्म होने के बाद अगर उनका कोरोना टेस्ट निगेटिव आता है तब भी उन्हें कहीं आने-जाने की इजाजत होगी। 
बता दें कि देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर के कमजोर पड़ने के बाद कई राज्यों में स्कूल-कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थान फिर से खोल दिये गये हैं। हालांकि, इस दौरान कुछ राज्यों में बच्चों में संक्रमण के मामले भी बढ़े हैं। 6 राज्यों पंजाब, बिहार, मध्य प्रदेश, गुजरात, छत्तीसगढ़ और उत्तराखंड में बच्चों में कोरोना के बढ़ते मामले चिंतित कर रहे हैं। झारखंड और चंडीगढ़ में, हालांकि ट्रेंड विपरीत हैं। बच्चों में संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले पंजाब से आए हैं। 
 

Related Posts