YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

बजाज ऑटो, टोयोटा, किर्लोस्कर और एमजी मोटर्स की बिक्री बढ़ी, एस्कॉर्ट ट्रैक्टर्स की बिक्री 21.7 फीसदी गिरी

बजाज ऑटो, टोयोटा, किर्लोस्कर और एमजी मोटर्स की बिक्री बढ़ी, एस्कॉर्ट ट्रैक्टर्स की बिक्री 21.7 फीसदी गिरी

नई दिल्ली । बजाज ऑटो, टोयोटा किर्लोस्कर, एमजी मोटर्स ने बुधवार को जानकारी दी कि अगस्त 2021 के दौरान उनकी बिक्री में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई है। एस्कॉर्ट्स ने बताया कि उसकी ट्रैक्टर बिक्री 21.7 प्रतिशत घट गई है। बजाज ऑटो ने कहा कि अगस्त 2021 में उसकी कुल बिक्री 5 प्रतिशत बढ़कर 3,73,270 वाहन रही। कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में कुल 3,56,199 वाहन बेचे थे। 
कंपनी ने बताया समीक्षाधीन अवधि में उसकी घरेलू बिक्री में 7 प्रतिशत की कमी के साथ 1,72,595 वाहनों की बिक्री की गई। बजाज ऑटो ने बताया कि उसकी कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री पांच प्रतिशत बढ़कर 3,38,310 इकाई रही, जो पिछले साल इसी महीने में 3,21,058 इकाई थी। कृषि मशीनरी और निर्माण उपकरण बनाने वाली कंपनी एस्कॉर्ट्स ने कहा कि अगस्त में ट्रैक्टर की बिक्री में 21.7 प्रतिशत की गिरावट हुई और इस दौरान वह 5,693 इकाइयों की बिक्री कर सकी। 
एस्कॉर्ट्स ने शेयर बाजार को बताया कि उसने पिछले साल इसी महीने में कुल 7,268 इकाइयां बेची थीं। कंपनी ने कहा कि उसे त्योहारी सत्र के दौरान बिक्री में वृद्धि की उम्मीद है। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने बताया कि अगस्त 2020 की तुलना में इस साल अगस्त में उसकी घरेलू थोक बिक्री में दो गुना से अधिक इजाफा हुआ और यह 12,772 इकाई रही। कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 5,555 इकाइयों की बिक्री की थी। 
टीकेएम के संयुक्त महाप्रबंधक (बिक्री और रणनीतिक विपणन) वी विसेलिन सिगामनी ने एक बयान में कहा कि इनोवा क्रिस्टा और फॉर्च्यूनर का अपने खंड में वर्चस्व जारी है और दोनों मॉडलों ने अच्छी मांग दर्ज की है। इसके अलावा ग्लैंजा और अर्बन क्रूजर के लिए भी अच्छी मांग देखने को मिल रही है। एमजी मोटर ने बताया कि उसकी खुदरा बिक्री में अगस्त में 51 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। इस दौरान कंपनी ने 4,315 गाड़ियां बेची। जबकि, कंपनी ने अगस्त 2020 में 2,851 वाहनों की बिक्री की थी।
 

Related Posts