एक ओर जहां दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई शहर भीषण गर्मी से झुलस रहे हैं तो दूसरी ओर मायानगरी मुंबई को तेज बारिश से सोमवार को थोड़ी राहत मिली। मानसून की पहली बारिश और खराब मौसम की वजह से मुंबई एयरपोर्ट से कम से कम 11 विमानों को डायवर्ट किए जाने की खबर है। तेज बारिश से जहां लोगों को राहत मिली तो इसका असर रेल सेवा पर भी देखने को मिला। कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं। छत्रपति शिवाजी महाराज एयरपोर्ट प्रवक्ता ने इस बारे में बताया कि भारी बारिश की वजह से दृश्यता कम हो गई है और संचालन को रोक दिया गया है। यूनाइटेड एयरलाइंस नेवार्क से मुंबई की तरफ आ रही फ्लाइटों को दिल्ली डायवर्ट किया गया है। बता दें कि मुंबई एयरपोर्ट दुनिया की सबसे व्यस्त एयरपोर्ट में शामिल है। दूसरी ओर, मौसम विभाग द्वारा चक्रवात की चेतावनी के बाद पुलिस विभाग ने एहतियादी कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, जल्द ही मुंबईकरों को फिर से बारिश देखने को मिल सकती है। अरब सागर में बन रहे कम दबाव का क्षेत्र डिप्रेशन में बदल चुका है, जो 'वायु तूफान के रूप में ऊपर की ओर बढ़ेगा। मौसम का पूर्वानुमान करने वाली निजी संस्था स्काइमेट के प्रमुख महेश पलावत ने कहा कि बुधवार तक कम दबाव का क्षेत्र 'वायु तूफान का रूप ले लेगा।