पूर्वोत्तर चीन के जिलिन प्रांत में भूकम्प से कोयले की खदान में हुई दुर्घटना में नौ लोगों की जान चली गई और अन्य 10 लोग घायल हो गए। स्थानीय मीडिया की खबरों के अनुसार भूकम्प के बाद कोयले की खान में कर्मी फंस गए। जिसके कारण 9 लोगों की जान चली गई और करीब 10 मजदूर घायल हो गए हैं। खान का प्रबंधन जिउताई शहर के ‘जिलिन लोंग्जीआबाओ माइनिंग कॉ.’ के तहत आता है।