नोएडा । भारत के सुहास एलवाई ने टोक्यो पैरालिंपिक खेलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरे मैच में भी जीत हासिल की है। सुहास ने इस मैच में इंडोनेशिया के हैरी सुसांटो को 21-6, 21-12 से हराया। पहले मैच की तरह ही दूसरे मैच में भी सुहास को आसानी से जीत मिली। सुहास ने पहले मैच में जर्मनी के खिलाड़ी जेएन पॉट को केवल 19 मिनट में ही हराया था। उन्होंने पहले मुकाबले को 21-9, 21-3 से जीता था। इससे पहले सुहास ने ब्राजील ओपन और पेरू ओपन में भी स्वर्ण पदक जीते थे। सुहास को विश्व रैंकिंग में तीसरे नंबर पर होने की वजह से टोक्यो पैरालिंपिक में सीधे प्रवेश मिला था।
स्पोर्ट्स
भारत के सुहास टोक्यो पैरालिंपिक के तीसरे दौर में पहुंचे