मुम्बई शेयर बाजार सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को तेजी के साथ खुला है। सुबह से ही अच्छी खरीदारी और विदेशों से मिले सकारात्मक संकेतों से बाजार में हर स्तर पर रिकवरी देखने को मिल रही है। इसी के साथ ही बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 135.28 अंक करीब 0..34 फीसदी की मजबूती के साथ 39,919.80 के स्तर के करीब कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 22.65 अंक तकरीबन 0.19 फीसदी की बढ़त के साथ 11,945.35 के आसपास कारोबार कर रहा है।
इससे पहले आज सुबह सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान में कारोबार करते नजर आयेहालांकि फार्मा, मीडिया शेयर बाजार में कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे है। वहीं ऑटो, आईटी, मेटल शेयरों से बाजार को सहारा मिला है। दिग्गज शेयरों के साथ ही मिड कैप शेयर में भी हल्की बढ़त देखने को मिली। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.08 फीसदी की बढ़त के साथ 14,934.58 के स्तर पर नजर आ रहा है जबकि स्मॉल कैप शेयर 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 14,562.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा तेल और गैस शेयरों में भी बढ़त नजर आ रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.26 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ कारोबार कर रहा है। बैंकिंग शेयरों में तेजी के चलते बैंक निफ्टी में बढ़त पर नजर आ रहा है। निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.50 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है जबकि निजी बैंक इंडेक्स 0.16 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। निजी बैंक इंडेक्स 0.07 फीसदी के चलते बैंक निफ्टी 31,045.80 के स्तर पर नजर आ रहा है।
कारोबार के दौरान ऑटो, आईटी और एफएमसीजी शेयरों में जोरदार बढ़त देखने को मिल रही है। निफ्टी का ऑटो इंडेक्स 0.45 फीसदी, आईटी इंडेक्स 0.31 फीसदी और एफएमसीजी इंडेक्स 0.10 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। कारोबार के इस दौरान मीडिया, रियल्टी, फार्मा शेयरों में दबाव देखने को मिल रहा है। निफ्टी का मीडिया इंडेक्स 0.91 फीसदी, रियल्टी इंडेक्स 0.20 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 0.91 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार करते नजर आ रहे है।
इकॉनमी
शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला