YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

 नए ‎रिकॉर्ड स्तर पर हुई बाजार की शुरुआत - सेंसेक्स 58,000 और निफ्टी 17,300 पर 

 नए ‎रिकॉर्ड स्तर पर हुई बाजार की शुरुआत - सेंसेक्स 58,000 और निफ्टी 17,300 पर 

मुंबई । वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख और रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज ऑटो एवं एलएंडटी के शेयरों में बढ़त की वजह से सप्ताह के पहले कारोबारी ‎दिन सोमवार को सेंसेक्स ने शुरुआती कारोबार में 260 अंक से अधिक के उछाल के साथ 58,390.21 की नई ऊंचाई छू ली। इसी तरह पक एनएसई निफ्टी भी शुरुआती सत्र में 75 अंक से अधिक बढ़कर 17,399.35 पर पहुंच गया। शुरुआती सत्र में 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 260.26 अंक बढ़कर 58,390.21 पर और निफ्टी 75.75 अंक बढ़कर 17,399.35 पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स में रिलायंस इंडस्ट्रीज लगभग दो प्रतिशत की बढ़त के साथ शीर्ष पर रही, जबकि बजाज ऑटो, एलएंडटी, एचयूएल, एमएंडएम, डॉ रेड्डी और बजाज फिनसर्व के शेयरों में भी तेजी दर्ज की गई। दूसरी ओर, एशियन पेंट्स, टीसीएस, पावर ग्रिड, टाइटन और टेक महिंद्रा के शेयर नुकसान में रहे। पिछले सत्र में 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 277.41 अंक की तेजी के साथ 58,129.95 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 89.45 अंक बढ़कर 17,323.60 पर पहुंच गया था।
 

Related Posts