YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

 सोने की कीमत में ‎गिरावट, चांदी भी सपाट

 सोने की कीमत में ‎गिरावट, चांदी भी सपाट

मुंबई । पिछले सत्र में तेज उछाल के बाद सोमवार को घरेलू बाजार में सोने की वायदा कीमत में गिरावट आई, वहीं चांदी की कीमत भी सपाट रही। एमसीएक्स पर सोना वायदा 0.15 फीसदी गिरकर 47,451 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। पिछले सत्र में यह एक महीने के उच्च स्तर के करीब पहुंच गया था। चांदी 65,261 रुपए प्रति किलोग्राम पर सपाट रही। पिछले सत्र में सोना 500 रुपए महंगा हुआ था और चांदी में 1900 रुपए की वृद्धि हुई थी। पीली धातु पिछले साल के उच्चतम स्तर 56200 रुपए प्रति 10 ग्राम से अब भी 8749 रुपए नीचे है। मालूम हो कि भारत में सोने की कीमतों में 10.75 फीसदी आयात शुल्क और तीन फीसदी जीएसटी शामिल होता है। सोने को मुद्रास्फीति और मुद्रा की गिरावट के खिलाफ बचाव के रूप में देखा जाता है। असमान वैश्विक आर्थिक सुधार और डॉलर के मुकाबले रुपए में उतार-चढ़ाव से कीमती धातुओं की कीमत प्रभावित होती है।
 

Related Posts