दुबई । राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलने वाले युवा खिलाड़ी राहुल तेवतिया इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14 वें सत्र के दूसरे चरण में बेहतर प्रदर्शन करना चाहते हैं। तेवतिया ने कहा है कि पहले सत्र में वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाये थे। वह पहले सत्र में बल्लेबाजी के दौरान कुल सौ रन भी नहीं बना पाये थे, इसके अलावा गेंदबाजी में भी उन्हें केवल दो विकेट ही मिले थे।
बायो-बबल में कई कोविड-19 पॉजिटिव मामले आने के बाद तेवतिया को आईपीए से निलंबित कर दिया गया था। उन्होंने कहा कि मैं जानता हूं कि मेरा प्रदर्शन बल्लेबाजी और गेंदबाजी में मेरी उम्मीदों के अनुरूप अच्छा नहीं रहा था। इसलिए अब मैं संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होने वाले बचे हुए सत्र के सात मैचों में बेहतर प्रदर्शन का प्रयास करूंगा। बचे हुए सत्र में राजस्थान की टीम अपने अभियान की शुरुआत 21 सितंबर को पंजाब किंग्स से मुकाबले से करेगी। इस ऑलराउडर ने कहा है कि मैं इसमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के इरादे से उतरुंगा।
स्पोर्ट्स
आईपीएल के बचे हुए मैच में बेहतर प्रदर्शन के इरादे से उतरेंगे तेवतिया