नई दिल्ली । भारतीय पुरुष हॉकी टीम के मुख्य कोच ग्राहम रीड ने कहा है कि भारतीय टीम को अति उत्साह से बचते हुए अपने खेल को और बेहतर बनाने के प्रयास करने होंगे। कोच ने कहा है कि टीम को अगले स्तर पर पहुंचने के लिए अगले छह महीने तक विश्लेषण करना और समझना होगा। रीड ने कहा कि इस समय हम विश्व रैंकिंग में तीसरे स्थान पर हैं, ऑस्ट्रेलिया और बेल्जियम लगातार खेल के उच्च स्तर पर रहे हैं। हमें उस स्तर तक पहुंचना होगा। इस भारतीय टीम के लिए मेरा यही मेरा लक्ष्य बचा है। उन्होंने कहा कि हम अगले छह महीनों में केवल अपने नहीं, बल्कि विभिन्न टीमों के खेलों का भी बारीक विश्लेषण करेंगे। इस प्रकार हम अगले स्तर तक पहुंचने के लिए जरुरी योजना बनाएंगे।
रीड ने कहा कि यह एक शानदार खिलाडिय़ों का समूह है, और हम उन चीजों पर काम करेंगे जो हमें करने की जरूरत है। हमें सुधार करते रहना होगा और बेहतर होते रहना होगा। टीम इस बात को समझती है कि 41 साल बाद ओलंपिक में कांस्य पदक जीतना बड़ी उपलब्धि है लेकिन सुधार की बहुत अधिक संभावनाएं हैं जिन्हें हमें हासिल करने और प्रदर्शित करने की आवश्यकता है। टीम के प्रदर्शन पर रीड ने कहा कि यह समूह बहुत एकाग्र और मानसिक रूप से बहुत मजबूत है। उन्होंने टीम को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की मानसिकता को आत्मसात किया है और उनके बीच बहुत अच्छा तालमेल है।
स्पोर्ट्स
भारतीय हॉकी को खेल के शीर्ष स्तर तक पहुंचने प्रयास करना होगा : रीड