मुंबई । अमेरिकी डॉलर के मुकाबले मंगलवार को भारतीय बाजार में रुपया नीचे आया है। सप्ताह के दूसरे ही कारोबारी दिन विदेशी बाजारों में अमेरिकी मुद्रा में तेजी के संकेतों के साथ ही घरेलू बाजार में गिरावट से ही रुपया दबाव में आया है। इसके शुरुआती कारोबार के दौरान रुपया सात पैसे की गिरावट के ही 73.17 प्रति डॉलर पर आ गया। वहीं अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 73.12 प्रति डॉलर पर खुलने के बाद सात पैसे टूटकर 73.17 प्रति डॉलर पर कारोबार कर रहा था जबकि पिछले कारोबारी सत्र में रुपया 73.10 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। इस बीच, छह मुद्राओं की तुलना में अमेरिकी मुद्रा का रुख दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.13 फीसदी की बढ़त के साथ ही 92.15 पर पहुंच गया।
इकॉनमी
रुपया गिरावट के साथ खुला