लाहौर । पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने कहा है कि उपकप्तान आजिंक्य रहाणे के फार्म में नहीं होने के बाद भी उन्हें बचाने के प्रयास में प्रबंधन लगा हुआ है। कनेरिया के अनुसार इंग्लैंड के खिलाफ चल रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में रहाणे बल्लेबाजी के दौरान नाकाम रहे हैं। कनेरिया के अनुसर टीम प्रबंधन रहाणे के अनुभवी बल्लेबाज होने के कारण उन्हें बल्लेबाजी क्रम में नीचे लाकर बचाने का प्रयास कर रहा है जबकि उनकी जगह सूर्यकुमार यादव या हनुमा विहारी को अंतिम ग्यारह में रखा जाना चाहिये।
कनेरिया ने कहा, मुझे समझ नहीं आता कि वे रहाणे को क्यों बचाया जा रहा है। अगर वह इस पारी में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं तो सूर्यकुमार या हनुमा को शामिल करना चाहिये। रहाणे फॉर्म में नहीं हैं और उन्हें नहीं पता कि उनका ऑफ स्टंप कहां है। यदि आप जानते हैं कि कोई खिलाड़ी फॉर्म में नहीं है तो बेहतर होता है कि आपको उसे बदल देना चाहिए नहीं तो विपक्ष को लगता है कि आप बल्लेबाज को बचा रहे हैं। रहाणे ने सीरीज की सात पारियों में सिर्फ 109 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत सिर्फ 15 से अधिक है। ऐसे में अंतिम टेस्ट में उन्हें आराम देना ही ठीक रहेगा।
स्पोर्ट्स
रहाणे की जगह सूर्यकुमार या हनुमा को शामिल करे टीम इंडिया : कनेरिया