पटना । लोक जनशक्ति पार्टी के नेता और सांसद चिराग पासवान ने पटना में राजद नेता तेजस्वी यादव से मुलाकात की।मुलाकात के बाद कई कयासों को बल मिलने लगा है। हालांकि मुलाकात को लेकर सवाल पर चिराग पासवान ने कहा कि मैं तेजस्वी यादव से मिला हूं। उन्हें 12 सितंबर को होने वाली पिता की बरखी में आमंत्रित करने के लिए आया था। मैं गुरुवार को दिल्ली में लालू प्रसाद यादव से ही मिलूंगा।
चिराग ने कहा कि मेरा उद्देश्य उन सभी को श्रद्धांजलि देने के लिए आमंत्रित करना है जिन्होंने मेरे पिता के साथ काम किया है। मैं मुख्यमंत्री से भी मिल सकता हूं। वहीं, गठबंधन को लेकर जब तेजस्वी यादव से सवाल हुआ तब उन्होंने कहा कि हम वहीं कह रहे जो कहना चाहते हैं। लालू जी ने जो कहा था उसके बाद हम कुछ नहीं कह सकते।
बता दें कि बिहार में चिराग और तेजस्वी के गठबंधन के सवाल पर लालू यादव ने कहा था कि लोजपा में जो कुछ भी हुआ वह सही नहीं है। चिराग पासवान आज भी लोजपा के नेता बने हुए हैं। मैं चाहता हूं कि तेजस्वी और चिराग साथ आएं। बिहार में एनडीए की जीत को लेकर लालू यादव ने कहा कि हम बिहार में सरकार बनाने वाले थे। मेरे जेल में होने के बावजूद मेरे बेटे तेजस्वी यादव ने सत्ताधारी गठबंधन से अकेले लड़ाई लड़ी।
रीजनल ईस्ट
चिराग पासवान और तेजस्वी यादव की मुलाकात, गठबंधन पर कही ये बात