YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 हिमाचल में सुबह-सुबह बारिश, ज्यूरी में फिर गिरे पत्थर -10 जिलों में 11 सितंबर तक भारी बारिश का येलो अलर्ट 

 हिमाचल में सुबह-सुबह बारिश, ज्यूरी में फिर गिरे पत्थर -10 जिलों में 11 सितंबर तक भारी बारिश का येलो अलर्ट 

शिमला। हिमाचल प्रदेश में पांच दिन तक भारी बारिश का अलर्ट के बीच बुधवार सुबह से मंडी, कांगड़ा सहित प्रदेश के अन्य इलाकों में बारिश हो रही है। वहीं, शिमला के रामपुर के ज्यूरी में नेशनल हाईवे फिर बंद हो गया है। मंगलवार शाम ही हाईवे को बहाल कर एक तरफा ट्रैफिक खोला गया था। बुधवार सुबह फिर से पहाड़ी से बड़े पत्थर गिरे। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला से प्रदेश के मैदानी और मध्य पर्वतीय 10 जिलों में 11 सितंबर तक भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, पूरे प्रदेश में 13 सितंबर तक मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है। लगातार बारिश के कारण भूस्खलन की घटनाएं हो सकती हैं।
  सोलन जिले में कंडाघाट के समीप देररात पहाड़ी दरकने से कालका-शिमला नेशनल हाईवे बंद हो गया। हाईवे पर वाहनों की आवाजाही ठप होने से हाईवे पर शिमला और कालका की तरफ से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। वहीं, आम जनता और पर्यटकों को नदी-नालों से दूर रहने की सलाह दी गई है, क्योंकि जल स्तर बढ़ सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से प्रदेश के मैदानी और मध्य पर्वतीय 10 जिलों में 11 सितंबर तक भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। ऊना में अधिकतम तापमान 32.2, भुंतर 30.4, बिलासपुर 29.5, कांगड़ा 29.5, चंबा 28.3, सुंदरनगर 27.5, हमीरपुर 28.3, सोलन 28.5, धर्मशाला 28.6, केलांग 21.3, कल्पा 23.6, शिमला 22.6 और डलहौजी में 19.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। डलहौजी में 18, मंडी 11, धर्मशाला छह, सुंदरनगर तीन मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई। 
 

Related Posts