टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कहा है कि स्टाइलिश बल्लेबाज युवराज सिंह को जैसी विदायी मिलनी चाहिये थी नहीं मिली। रोहित ने ट्वीट कर कहा कि आप तब तक इस बात का अहसास नहीं करते जब तक वह आपके पास से चला नहीं जाता। बहुत सारा प्यार मेरे भाई, आप इससे अधिक बेहतर विदाई के हकदार थे। रोहित के इस ट्वीट के बाद इस बात को भी बल मिला कि युवराज और टीम प्रबंधन के बीच सब कुछ सही नहीं चल रहा था।
वहीं युवराज ने भी रोहित के ट्वीट का जवाब देने में देर नहीं लगाई। युवी ने कहा, तुम जानते हो कि मैं अंदर से कैसा महसूस कर रहा हूं। तुम्हें ढेर सारा प्यार मेरे भाई. तुम एक लीजेंड बनने जा रहे हो। बता दें कि युवराज इंडियन प्रीमियर लीग 2019 में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस का ही हिस्सा थे हालांकि युवराज को इस सत्र में अधिक मैच खेलने का अवसर नहीं मिला। संन्यास के लिए आयोजित की गई प्रेस कांफ्रेंस में भी युवराज ने इस बात पर जोर दिया था कि जिस तरह टीम प्रबंधन ने उनके करियर के आखिरी दिनों को संभाला, वो उससे खुश नहीं थे।
स्पोर्ट्स
युवराज को सही विदाई नहीं मिली : रोहित